Blog

विद्यार्थिंयों को इनोवेशन का शपथ दिलाई

सांदीपनी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में इनोवेशन डे का सफल आयोजन

बिलासपुर। सांदीपनी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स आज दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को इनोवेशन डे का सफलतापूर्वक आयोजन महाविद्यालय के आईआईसी सेल (Institution’s Innovation Council) द्वारा किया गया। यह आयोजन संस्थान के संस्थापक महेंद्र चौबे के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रशासनिक अधिकारी विनीत चौबे के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सभी विभागों के प्राचार्यों को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने अपने उद्बोधन में नवाचार के महत्व पर अपने विचार साझा किए।
शिक्षा विभाग की प्राचार्या डॉ. रीता सिंह ने विद्यार्थियों को इनोवेशन डे की बधाई दी और नवाचार की दिशा में प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए। साथ ही आईटीआई प्रिंसिपल सुनील प्रजापति ने भी छात्रों को नवाचार के लिए प्रेरित किया और उन्हें नए विचारों पर कार्य करने हेतु उत्साहित किया।
इसके पश्चात इंस्टीट्यूशन इनोवेशन सेल के प्रेसिडेंट राम खिलावन साहू द्वारा लीन कैनवस (Lean Canvas) एवं प्रोटोटाइप पर एक सत्र आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को नवाचार आधारित गतिविधियाँ कराई गईं। छात्रों ने लीन कैनवस मॉडल से संबंधित विभिन्न व्यावहारिक गतिविधियों में भाग लिया, जिससे उन्हें व्यवसायिक विचारों की संरचना एवं नवाचार की समझ विकसित करने का अवसर मिला कार्यक्रम का सफल संचालन आईआईसी की वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती सुधा गोयल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को इनोवेशन शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम का वोट ऑफ थैंक्स इंटर्नशिप कोऑर्डिनेटर मिस नीलम कुर्रे द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस इनोवेशन डे सेलिब्रेशन के सफल आयोजन में महाविद्यालय के सभी विभागों के प्राचार्य, इंस्टीट्यूशन इनोवेशन सेल के सभी सदस्य, शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक सदस्य एवं एंटरप्रेन्योरशिप सेल के छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
यह आयोजन विद्यार्थियों में रचनात्मकता,नवाचार एवं उद्यमशीलता की भावना को प्रोत्साहित करने वाला रहा।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button