
बिलासपुर। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रैलहा के आश्रित ग्राम भड़हा में वर्षों से इंतजार कर रहे। ग्राम पंचायत वासीयों इंतजार ख़त्म जिसमें पूर्व मंत्री डॉ कृष्ण मूर्ति बांधी के शुभ हाथों से श्रीफल तोड़ कर भव्य तरीके से सप्ताहिक हाट बाजार हुवा शुभारंभ। डॉ बांधी ने आएं हुवे सभी व्यापारियों को बहुत बहुत बधाई दी और कहा हमेशा हर शुक्रवार को आप सभी सादर आमंत्रित हैं। इस अवसर पर पहुंचे खपरी बेलपान मानिकचौरी कालिंद्री प्लांट जी एम अरविंद सिंह ने कहा कि हम कइ वर्षों से इसी मेन रोड से आना जाना रोज सुबह – शाम करते हैं बाजार नहीं था अब मैं खुद शुक्रवार बाजार को हरा सब्जी लेकर जाऊंगा। इसी तरह सरपंच श्रीमती रोशनी अरविंद डहरिया ने कहा कि वर्षों से इंतजार कर रहे थे आज हम ग्राम पंचायत वासी बहुत किस्मत वाले है कि शुक्रवार को हाट बाजार बैठाने निर्माण लिया और आज बैठ गया इसमें व्यापारीयों को बहुत बहुत बधाई दी और हमारे ग्राम पंचायत के आसपास किसी गांव में बाजार नहीं है इसलिए आप सभी सादर आमंत्रित हैं। तत्पश्चात सरपंच श्रीमती रोशनी अरविंद डहरिया ने पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति बांधी व कालिंद्री प्लांट जी एम अरविंद सिंह इन दोनों को हरा सब्जी भेट कर दी बधाई एवं शुभकामनाएं।जिसमें विशेष रूप से उपसरपंच सहित पंचगण व ग्राम वासी एवं समस्त व्यापारीयों उपस्थित थे।