
प्रथम स्थान प्राप्त करने का सौभाग्य मिला
बिलासपुर । 13 अक्टूबर 2025 को श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल, रायपुर में आयोजित लाईफ वर्सिटी नावगूँज कवि सम्मेलन प्रतियोगिता में कविता ने दिल जीता — सम्मान ने गौरव बढ़ाया प्रदेशभर से आए 70 से अधिक साहित्यकारों के बीच अपनी ओजपूर्ण काव्य प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। यह मेरे साहित्यिक जीवन का अत्यंत *गौरवपूर्ण क्षण रहा। सम्मान स्वरूप पॉज़िटिव हेल्थ ज़ोन के निदेशक, संपादक एवं अतिथियों द्वारा मुझे स्मृति चिन्ह एवं सम्मानपत्र प्रदान किया गया। इस उत्कृष्ट आयोजन हेतु श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल परिवार, डॉ. अनिल के. गुप्ता डायरेक्टर – श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल , डॉ. नरेंद्र पांडे संपादक लाईफ वर्सिटी तथा डॉ. उदयभान सिंह चौहान भागीरथी छत्तीसगढ़ निर्माण का हृदय से आभार एवं धन्यवाद।
आप सभी स्नेहीजनों व साहित्यप्रेमियों का भी आशीर्वाद और शुभकामनाओं हेतु कोटि-कोटि धन्यवाद।
कवि आदित्य बर्मन ‘आज़ाद’
प्रांतीय समन्वय मंत्री
राष्ट्रीय कवि संगम, छत्तीसगढ़