
रेल हादसे में राहत कार्य करने वाले युवाओं का सम्मान
बिलासपुर। । महमद लालखदान रेल हादसे में घायल लोगों को तत्काल राहत पहुँचाने वाले युवाओं का सतनाम बाड़ा एवं गवर्मेंट एम्प्लाइज वेलफेयर सोसायटी द्वारा रविवार को सम्मान किया गया।कार्यक्रम में जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे अतिथि स्वरूप शामिल हुए। उन्होंने युवाओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान कर उनके साहसपूर्ण कार्य की सराहना की।
उद्बोधन में जनपद सदस्य ने कहा कि मानव सेवा ही सच्चा धर्म है। संकट की घड़ी में जो मदद के लिए आगे आते हैं, वही समाज के जागरूक प्रहरी कहलाते हैं। उन्होंने बाबा गुरु घासीदास के संदेश ‘मनखे-मनखे एक बराबर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि सत्य व मानवता ही समाज को जोड़ने की सबसे बड़ी शक्ति है।कार्यक्रम में प्रत्येक रविवार, समाज में सामाजिक जागृति के लिए आयोजित होने वाली संगोष्ठियों की जानकारी भी दी गई।इस अवसर पर बसंत जांगड़े, चौवन दास गेंदले, दिलहरन गुलेरी, अनिल जांगड़े, जीवन घृत लहरें, सतनाम बाड़ा के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।