
सूची जारी धनेश ने जताया आभार

बिलासपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व सलाहकार, छात्र प्रतिनिधि एवं समाजसेवक धनेश रजक द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा को एक ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों एवं संस्थानों में कार्यरत राष्ट्रीय सेवा योजना पदाधिकारियों के नाम, पदनाम एवं फोटोग्राफ प्रदर्शित करने की मांग की गई थी।
इस मांग पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त पदाधिकारियों की सूची जारी की गई है। इस सूची में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय से लेकर राज्य एवं विश्वविद्यालय स्तर के सभी अधिकारीगण सम्मिलित हैं।
धनेश रजक ने बताया कि पूर्व में राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयंसेवकों को उच्च स्तरीय पदाधिकारियों के नाम एवं पदों की जानकारी नहीं होने के कारण जानकारी में कठिनाई आती थी। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह मांग रखी थी कि सभी महाविद्यालय एवं विद्यालयों में इन अधिकारियों के नाम और पदनाम के बैनर/सूची प्रदर्शित की जाए।
विश्वविद्यालय द्वारा इस मांग को स्वीकार कर कार्रवाई पूर्ण किए जाने पर धनेश ने कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया और इसे स्वयंसेवकों के लिए प्रेरणादायी कदम बताया।