बिलासपुर।तखतपुर ब्लाॅक में राशनकार्ड नवीनीकरण कार्य में लापरवाही बरतने पर 23 राशन दुकान संचालकों को एसडीएम ने नोटिस थमाया है। एसडीएम तखतपुर ने बताया कि 90 हजार 7 सौ 97 राशनकार्ड का नवीनीकरण किया जाना है। इनमें से 62 हजार 9 सौ 31 राशनकार्डों का नवीनीकरण किया जा चुका है। राशनकार्ड नवीनीकरण करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है। शासन द्वारा राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए दुकान संचालकों को जिम्मेदारी दी गई है। एफपीएस एप द्वारा दुकान संचालक एवं सिटीजन एप से हितग्राही स्वयं राशन कार्ड नवीनीकरण कर सकते हैं। एसडीएम ने तखतपुर अनुविभाग के समस्त राशनकार्डधारियों से अपील की है कि 15 फरवरी 2024 के पूर्व राशन कार्डांे का नवीनीकरण अनिवार्य रूप से पूर्ण करा ले ताकि राशनकार्ड निरस्त न हो।
Related Articles
Check Also
Close