Blog

राज्य स्तरीय विशेष शिविर के लिए चयन

राज्य स्तरीय विशेष शिविर के लिए चयन

पचपेड़ी, छत्तीसगढ़।
संत गुरु घासीदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, पचपेड़ी की होनहार छात्रा सुरजा मधुकर
का चयन राज्य स्तरीय सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर (एन. एस. एस. स्टेट कैंप) के लिए हुआ है। यह शिविर 22 जनवरी से 28 जनवरी 2026 तक “शासकीय दाऊ कल्याण सिंह महाविद्यालय बलौदाबाजार” छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जाएगा।

सुरजा मधुकर बी.ए. तृतीय सेमेस्टर की नियमित छात्रा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई की सक्रिय स्वयंसेविका हैं।वह अध्ययन व गायिकी में प्रथम श्रेणी की छात्रा हैं और क्रीड़ा, सांस्कृतिक तथा सामाजिक गतिविधियों में अपनी सक्रिय भागीदारी के लिए जानी जाती हैं। उनकी इस उपलब्धि से महाविद्यालय परिवार में हर्ष और उत्साह का वातावरण है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. के. जायसी ने सुरजा मधुकर को बधाई एवं आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि, “शिवानी की यह उपलब्धि उनके परिश्रम, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।” डॉ. जायसी ने उन्हें सुखद यात्रा एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सुनीता कुर्रे ने कहा कि,
“सुरजा मधुकर हमारी इकाई की अत्यंत सक्रिय और अनुशासित स्वयंसेविका हैं। और हमारे महाविद्यालय की वरिष्ठ कर्मठ भृत्य कर्मचारी श्रीमती नर्मदा मधुकर की बेटी है।
सुरजा ने विभिन्न शिविरों, रैलियों और सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी उत्कृष्ट भागीदारी से हमेशा प्रेरणा दी है। उनका यह चयन हमारी पूरी NSS इकाई के लिए गौरव का विषय है।”

महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं सहपाठी छात्रों ने भी सुरजा मधुकर को बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि वे इस साहसिक शिविर से नए अनुभव लेकर लौटेंगी और महाविद्यालय का नाम और अधिक ऊँचाइयों तक पहुँचाएँगी।
इस अवसर महाविद्यालय के प्राध्यापक- श्रीमती ऐश्वर्यलक्ष्मी मधुकर, श्रीमती संध्या कश्यप,
श्री दूजराम कुर्रे, श्री लक्ष्मीनारायण मनहर, श्री योगेश कैवर्त, श्री मुकेश काठले, सुश्री सोमी केशकर,सुश्री चंद्रवती गोस्वामी, सुश्री दीक्षा पाटले,उपस्थित रहे।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button