बिलासपुर

राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन संपन्न
साहित्य मनीषी जगतारन डहरे के कुशल संचालन



बिलासपुर ।  विकास खण्ड मस्तूरी अंतर्गत ग्राम पचपेड़ी में छत्तीसगढ़ के पंचगढ़ी हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर दिनाँक 24-12-2024 दिन मंगलवार को मैत्री एकता साहित्यिक मंच के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय कवि सम्मेलन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री मा. तोखन साहू ग्रामीण एवं शहरी आवास एवं अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक मा. दिलीप लहरिया ने की। इस अवसर पर मस्तूरी क्षेत्र के वरिष्ठ साहित्यकार  भरत मस्तूरिहा की काव्य-संग्रह अभिलाषा  का विमोचन भी किया गया। जिसमें उसके पूरे परिवार के लोग उपस्थित रहे।
काव्य मंच की अध्यक्षता दुर्ग जिले से आए वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मीनारायण कुंभकार जी ने की । मुख्य अतिथि के रूप में कौशल महंत बाराद्वार एवं विशिष्ट अतिथि तिलोत्तमा पाण्डेय रामपुर कोरबा, नरेन्द्र वैष्णव सक्ति, कुमार कारनिक रायगढ़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सोनी परिवार के वरिष्ट नागरिक सानुज सोनी सोनी बोर वेल्स पचपेड़ी ने सपरिवार पंचगढ़ी हनुमान मंदिर का पूजा अर्चन किया। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता भूषण मधुकर एवं अधिवक्ता कांति कुमार भारद्वाज का विशेष योगदान रहा। भूषण मधुकर ने स्वागत भाषण प्रस्तुत कर कवि सम्मेलन को शुरुआत करने की अनुमति प्रदान किया। तत्पश्चात राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन के संयोजक जगतारन डहरे ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर  संचालन का उत्तर दायित्व निभाया ।
राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन में विभिन्न जिलों से आए हुए साहित्यकार सर्व लक्ष्मीनारायण कुंभकार, राजकुमार खाती दुर्ग, राष्ट्रीय कवि आदित्य बर्मन रायपुर, अधिवक्ता मणिशंकर दिवाकर गदगद ,जुगेश बंजारे बेमेतरा,गजानंद पात्रे मुंगली, निर्मल अग्रवाल सरगाँव,कौशल महंत मौहाडीह बाराद्वार,संतोष श्रीवास, तिलोत्मा पाण्डेय रामपुर कोरबा, कुमार कारनिक रायगढ़,नरेन्द्र वैष्णव सक्ति,हीरादास हिंडाडिहा, राजेन्द्र तिवारी,मदन सिंह ठाकुर हरीश पाण्डल, टेकचंद पाण्डल बिलासपुर,उमेश श्रीवास खैरा जयरामनगर बिलासपुर ,व जांजगीर चांपा एवं स्थानीय साहित्यकार भरत मस्तूरिहा, खेलन मस्तूरहीन, दशरथ मतवाले , डाॅ दुर्गा प्रसाद मेरसा,सतीराम पटेल, दीपमाला बेहरा ,दीपा खाण्डे ,जितेन्द्र महिलांगे ,महेतरू मधुकर, दिलीप भूषण कुर्रे,ताराचंद सोनी,भावना  एवं बालकवि मनोज सोनी ने अपने सुमधुर गीत व गजलों से समां बांध दिया। पंडाल में उपस्थित सभी श्रोताओं ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।सभी साहित्यकारों को मोमेंटो व प्रमाण पत्र  प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में समस्त अतिथियों कवियों श्रोताओं आयोजकों  का  शिक्षक राहुल देव भारद्वाज ने आभार प्रकट किया।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button