राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ ने धरना स्थल पर पहुंचकर दिया समर्थन जिला अध्यक्ष विजय भरत साहू

कनिष्क प्रशासनिक संघ द्वारा सत्रह सूत्रीय मांगों के संबंध में जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल अनवरत छठवें दिन भी जारी
बिलासपुर । अपनी सत्रह सूत्रीय मांगों के संबंध में कनिष्क प्रशासनिक संघ तहसीलदार/नायब तहसीलदार छत्तीसगढ़ द्वारा संचालित हड़ताल का पूरे प्रदेश में छठवें दिन भी जारी रहा, इसी कड़ी में बिलासपुर के चांटीडीह स्थित खेल परिसर में बिलासपुर संभाग के समस्त कनिष्क प्रशासनिक संघ के सदस्य उपस्थित रहे। धरना स्थल पर जाकर राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ जिला ईकाई बिलासपुर के सदस्यगण जिलाध्यक्ष विजय भारत साहू के नेतृत्व में उपस्थित होकर संघ के द्वारा जारी हड़ताल का अपना नैतिक समर्थन दिया और शासन से अपील की है कि उनकी समस्त मांगों को अतिशीघ्र पूरा करने का आदेश जारी करें ताकि तहसीलों में जो प्रकरण लगातार लंबित होते जा रहे हैं उनका त्वरित निराकरण हो सके, कनिष्क प्रशासनिक संघ के मुंगेली जिलाध्यक्ष अतुल वैष्णव ने बतलाया कि हमारी जो सत्रह सूत्रीय मांग है वह पूर्णतः जायज है,जिसके हम हकदार हैं, उन्होंने शासन से अपील की है कि उनकी मांगों पर जल्द विचार करते हुए उन्हें तत्काल पूरा किया जावे, वर्तमान में वे सरगांव में तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं, इसी कड़ी में सारागांव जिला जांजगीर चांपा के तहसीलदार कृष्ण कुमार जायसवाल ने बतलाया कि राजस्व न्यायालय के होते हुए भी किसी भी राजस्व अधिकारी के ऊपर बिना जांच अनुमति के एफआईआर दर्ज करा दिए जाते हैं वो भी सर्वथा अनुचित है,इस संबंध में आज छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा एक आदेश भी जारी किया गया है।