रर्निग वाटर 2.10 लाख शा. उ. मा. शाला मटिया में किया घोषणा जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सतकली बावरे

मटिया प्रवेश उत्सव में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सतकली बावरे
बिलासपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मटिया में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा पहली, कक्षा छठवीं एवं कक्षा नवमी के नवप्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर एवं पुस्तक वितरण के साथ शाला प्रवेश कराया गया। कार्यक्रम में श्रीमती सतकली बावरे जिला पंचायत सदस्य मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई। ज्वाला प्रसाद बंजारे जनपद सदस्य ने कार्यक्रम की अध्यक्षता किया ।विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत मटिया के सरपंच प्रतिनिधि अश्विनी सिंह चंदेल ,शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष राधेश्याम सिंह चंदेल, हायर सेकेंडरी स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका, संकुल मटिया के समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक एवं प्रधान पाठक, ग्राम पंचायत मटिया के उपसरपंच पंचगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। संकुल प्रभारी श्री सुरेंद्र राय के द्वारा स्वागत अभिभाषण में विद्यालय के संबंध में एवं शाला प्रवेश उत्सव के संबंध में सभी विद्यार्थियों और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सतकली बावरे के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मटिया में 2.10 लाख का रनिंग वाटर कार्य कराए जाने की घोषणा की गई एवं ज्वाला प्रसाद बंजारे के द्वारा बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु एक मंच की घोषणा की गई ।कार्यक्रम का संचालन श्री शिवकुमार प्रधान व्याख्याता एवं सतीश कुमार महिलांगे संकुल शैक्षिक समन्वयक मटिया के द्वारा आभार प्रकट करते हुए संकुल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।