Blog

युवा मोर्चा रींण कि हड्डी है जिला अध्यक्ष ॠषम चतुर्वेदी

युवा मोर्चा रींण कि हड्डी है जिला अध्यक्ष ॠषम चतुर्वेदी

बिलासपुर । लोहर्सी मंडल में भारतीय जनता पार्टी के बिलासपुर ग्रामीण के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ऋषभ चतुर्वेदी का प्रथम आगमन हुआ, जिला अध्यक्ष ने बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि युवा मोर्चा रींढ की हड्डी है युवा पार्टी का अभिन्न अंग युवा के दम पर ही भारतीय जनता पार्टी का सरकार बनी है, कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री अंकुर सिंह ठाकुर , तुषार चंद्राकार ,राजा चौबे ,कमलेश सिंह , अरविंद साहू ,अंकित मिश्रा ,अजय कैवर्त , लोहर्सी मंडल अध्यक्ष श्रीमती सीमा साहू , जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि श्री खिलावन पटेल, जनपद पंचायत मस्तूरी सभापति श्रीमती सरिता नरेन्द्र नायक,मंडल उपाध्यक्ष रामू लाल अवध्या ,धन्नू तिवारी ,अलगू पटेल , चंद्रिका भारद्वाज ,मोहन कोशले , राजकुमार सेन , खिलावन श्रीवास , दिनेश तिवारी , मनोज केंवट ,गोयल साहू ,शैलेंद्र साहू ,नारद नायक , राकेश पटेल ,निलेश श्रीवास , प्रमोद जयसवाल , महेंद्र मरावी ,अजित साहू , त्रिभुवन पोर्ते , एवं युवा मोर्चा सभी साथियों एवं मंडल के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button