बिलासपुर। दिनांक 26.02.24 की रात्रि में डायल 112 को सूचना मिली कि एक 25-30 साल की एक महिला मस्तूरी बस स्टैंड के आसपास में इधर- उधर भटक रही है व अपना नाम पता बता नही पा रही है मानसिक रूप से कमजोर होने की जानकारी मिलने पर उसके साथ कुछ घटना दुर्घटना होने की आशंका को ध्यान में रखकर मस्तूरी पुलिस द्वारा संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उस महिला को सखी सेंटर बिलासपुर के माध्यम से मानसिक अस्पताल सेंदरी में भर्ती कराया गया है जहाँ पर उस महिला का उपचार किया जा रहा है। पीड़ित महिला अपने परिजनों के सम्बन्ध में कुछ बता नही पा रही है अभी तक उसके परिजनों के विषय मे कोई भी जानकारी नही मिल पाई है।उक्त महिला के परिजनों के सम्बंध में कोई भी जानकारी मिलने पर थाना मस्तूरी को सूचित करने का कष्ट करें।
मोबाइल नम्बर-:
थाना प्रभारी – 9479193040
पुलिस कंट्रोल रूम 9479193099