बिलासपुर। मस्तूरी विकासखंड अंतर्गत पचपेड़ी में भोइरा मरार समाज ने माता शाकम्बरी जयंती के उपलक्ष्य पर माता शाकम्बरी महोत्सव एवं सब्जी वितरण भव्य रूप से किया गया जिसमें समाज के युवाओं ने वितरण के पहले माता शाकम्बरी के छायाचित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम आरंभ किया गया।आने जाने वाले लोगों को शकहारी योजना के अंतर्गत माता शकम्भरी के जयंती समारोह के उपलक्ष में प्रसाद के रूप में पांच सौ लोगों को सब्जी वितरण किया गया । जिसमें समाज प्रमुख रूप से युवा देवेन्द्र कुमार पटेल,लालता प्रसाद,डॉ ओम प्रकाश,केशर पटेल,दिनेश कुमार पटेल,कमलपटेल,बनवाली पटेल,संतानु पटेल,नरेश पटेल,सुरेश पटेल,इतवारी पटेल,भुनेश्वर पोल कुमार, मचहा ,गिधपुरी से,हेमंत पटेल, दाऊ लाल,निर्मल पटेल,रैलाहा से रामेश्वर पटेल आदि उपस्थित रहे।