
बिलासपुर। बहतरा परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मचा में माॅ शाकंभरी एवं जयंती कलश यात्रा दो दिव्य मेला संयोजक हुए। पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई जिसमें ग्राम भ्रमण किया गया। जगह जगह फुल मंगल से स्वागत वंदन किया गया। दूसरे दिन का आगमन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि मा. दिलीप लहरिया विधायक मस्तूरी, विशिष्ट अतिथि मा. प्रेम चंद पटेल अध्यक्ष कटघोरा, राम कुमार पटेल अध्यक्ष भोयरा मरार पटेल बहतरा परिक्षेत्र, देवी लाल ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत मचहा, भगवान पटेल समाज के प्रचारक बहतरा, लोकपाल पटेल सह सचिव मरार पटेल समाज के सभी समर्थक मां शाकंभरी माता की पूजा कर आशीर्वाद देते हैं लिया। भंडारी विश्विद्यालय समिति द्वारा सभी पुरातात्विकों का फूलमाला पट्टों से स्वागत किया गया, जिसमें विशिष्ट अतिथि कटघोरा के प्रमुख प्रेम चंद पटेल ने अपने उद्बोधन में बहतरा परिक्षेत्र ग्राम माचा के मां शाकंभरी जयंती एवं कलश यात्रा के दो दिव्य मेला आयोजकों व मकर संक्रांति की हार्दिक एवं बधाई शुभकामनाएं दी। । आज मैं मां शाकंभरी माता एवं पटेल समाज के आशीर्वाद से कटघोरा नेता के रूप में खड़ा हूं। मुख्य अतिथि मा. दिलीप लहरिया के विधायक मस्तूरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मां शाकंभरी के आशीर्वाद से आज मैं विधायक हूं जिसमें हम लोगों को पटेल समाज द्वारा हरी-हरी सब्जी खाने का सौभाग्य प्राप्त होता है। जिसमें 5 लाख से लेकर 7 लाख तक की घोषणा की गई। समाज के प्रमुख लालता प्रसाद पटेल, मेलाराम, जुनाली, संतोष, रामनाथ पूर्व सरपंच, बनवाली, कामता.कुंवर, मेलाराम, सोनबरसा, मनिहार, बद्रीनाथ, अंजोर लाल, सुरित लाल, तिरिथ राम, तख्त राम, जगन्नाथ उपसरपंच प्रतिनिधि, संपूर्ण भोयरा मरार समाज बहतरा परिक्षेत्र ग्राम मचाहा ग्रामीण जन उपस्थित थे।