महाविद्यालय में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रवेश प्रारंभ विद्यार्थी 14 अगस्त 2025 तक

संत गुरु घासीदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, पचपेड़ी (कॉलेज कोड : 223)Affiliated To ABV University Bilaspur (C.G)
प्रवेश सूचना
बिलासपुर। मस्तूरी विकास खण्ड ग्राम पचपेडी़ में संत गुरु घासीदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय स्थापित है जहां ऑनलाइन ऑफलाइन प्रवेश प्रारंभ है तिदिन प्रातः 10:00 से सायं 5:00 बजे तक महाविद्यालय कार्यालय में उपस्थित होकर निम्न संकायो में प्रवेश ले सकते हैं। संचालित पाठ्यक्रमस्नातक : B.A., B.Sc., B.Com., BBA, BCA, DCA स्नातकोत्तर : M.Sc. (रसायन, वनस्पति, जंतु विज्ञान), M.A. (अंग्रेजी, राजनीति, समाजशास्त्र, भूगोल,एम ए छत्तीसगढ़ी)डिप्लोमा : B.Lib., PG Diploma in Yoga Science, PGDCAउक्त सभी संकाय महाविद्यालय में संचालित है।शुल्क जमा करने की सुविधा आसान किस्तों में उपलब्ध है।संपर्क : 8962630855, 9752196355College website : sggdcollegepachpedi.com
प्राचार्य संत गुरु घासीदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, पचपेड़ी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़