मस्तूरी क्षेत्र के कई जर्जर सड़कों की समस्या को लेकर जनपद सभापति दामोदर कांत ने केंद्रीय सचिव को सौंपा ज्ञापन
राम गोपाल भार्गव
बिलासपुर।मस्तूरी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसदावेद में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज दिनाँक 06.01.2024 को ग्राम पंचायत परसदावेद ब्लॉक मस्तूरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का रंगारंग आगाज सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गया,कार्यक्रम मिडिल स्कूल प्रांगण परसदावेद में हुआ जहां पर शासन के समस्त विभागों का स्टाल लगाकर शासन की योजनाओं का आम नागरिक जनमानस को विस्तार से बताया गया और उनको योजनाओं का लाभ सतत लेते रहने के लिए प्रयत्नशील रहने को कहा गया, इसी तारतम्य में मस्तूरी जनपद पंचायत के सभापति दामोदर कांत ने मस्तूरी क्षेत्र के सड़क ग्राम पंचायत पेंड्री से खोरसी पहुंच मार्ग, ग्राम पंचायत लावर से सरसेनी पहुंच मार्ग, ग्राम पंचायत बकरकुदा से मटिया पहुंच मार्ग, और ग्राम पंचायत चिल्हाटी से बोहारडीह पहुंच मार्ग एवं ग्राम पंचायत भरारी से केवटाडीह टांगर पहुंच मार्ग के जर्जर स्थिति को लेकर विकसित भारत कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव डॉ मनस्वी कुमार जी से सौजन्य मुलाकात कर अपना ज्ञापन सौंपा और खराब सड़क के नाम से ग्रामीणों को हो रही समस्याओं को अवगत कराया एवं जल्द से जल्द मरम्मत करने की मांग रखी।