बिलासपुर
मतदाताओं के घर घर पहुंच अक्षत चुनाई नेवता 07 मई को किया आह्वान जिला पंचायत अति मुख्य कार्यपालन अधिकारी रिमंन सिंह ठाकुर
बिलासपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण के मार्गदर्शन में जिला पंचायत अति मुख्य कार्यपालन अधिकारी रिमंन सिंह ठाकुर ने मस्तूरी विकास खण्ड के हर बुथ में टीम गठित कर घर घर अक्षत देकर 07 मई को मतदान देने का किया आमंत्रित 07 मई को मतदान करने आने के लिए आहवान कर रहे हैं। इसी कड़ी में मस्तूरी विकास खण्ड के ग्राम रैलहा,भटचौरा,बेल्हा, चिल्हाटी, पतईडीह एवं बिनौरी में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में कर्मचारियों द्वारा ग्रामवासियों को मतदाता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ मतदाताओं ने भाग लेकर अपने 07 मई को अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की।