

बिलासपुर। पचपेड़ी तहसील अंतर्गत ब्लूमिंग स्टोर आफिस ग्राम रैलहा (पचपेड़ी) में 26 जनवरी को हर्षोल्लास के साथ फहराया तिरंगा ऑफिस के अधिकारियों द्वारा में रोड में प्रसाद का भी वितरण किया गया। जिसमें आने जाने वाले को हर्षोल्लास 26 जनवरी का भी बधाई के साथ प्रसाद का वितरण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से त्रिअंब बांधी,गोरौव बांधी,गिरिश कुर्रे,अंश कुमार यादव,किशोर कुमार यादव,सत्य ठाकुर,बैशाखु यादव,तिजु यादव,जय लहरें, राम गोपाल गोड़, मुकेश गोड़, स्टाफ व ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।