बिलासपुर। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जलसो में बूढ़ा देव परिसर पर विश्व मूल निवासी दिवस एवं विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मस्तूरी विधायक मां दिलीप लहरिया, विशिष्ट अतिथि के रूप मां भगत सिंह राज इंजि सीपत सेवा निवृत्त, कैलाश मरकाम डॉ.प्रा स्वास्थ्य केन्द्र नरियारा कोसा, जगदीश सिंह मरावी स्टील प्लांट भिलाई, पुरषोत्तम राज स्टील प्लांट भिलाई,लकेश्व मरकाम रेल्वे कर्मचारी, मनमोहन मरकाम सिम्स बिलासपुर कर्मचारी, सोहन मरकाम शिक्षक, खेत्रपाल राज शिक्षक, श्रीमती लक्ष्मी राज शिक्षिका, श्रीमती फूलेश्वरी शिक्षिका, श्रीमती मालती मरकाम स्वास्थ्य विभाग, दिनेश राज, सरपंच महेश्वर कुर्रे, दिलेश्वर मरावी अध्यक्ष गोड़ समाज मल्हार राज मानिकचौरी, ननकी राम जगत अध्यक्ष गोंड समाज मल्हार राज जलसो,रिखिराम नेताम संरक्षक गोड़ समाज अध्यक्ष, सभी अतिथियों द्वारा जय बूढ़ा देव परिसर पर महापुरुषों का छायाचित्र पर श्रीफल व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम आरंभ किया गया । तत्पश्चात अतिथियों का बालीकाओ द्वारा हमारे आज के अतिथियों का करते हैं स्वागत इस गीत के साथ बूढ़ा देव पगड़ी तिलक लगाकर किया स्वागत जिसमें सभी अतिथियों ने अपने-अपने उद्बोधन में कहा कि हम सब एक साथ रहकर सभी का विकास करे और आने वाली समय सीमा निर्धारित किया जा सकेगा। मुख्य अतिथि मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं आज मुझसे जलसो में बूढ़ा देव परिसर पर आने का मौका मिला है तो मैं इस परिसर पर रंगमंच बनाने के लिए तीन लाख पचास हजार का घोषणा करता हूं। समस्त ग्राम वासियों ने ताली बजाकर खुशी से जय बूढ़ा देव का नारा तगाकर झुम उठे । जिसमें मुख्य रूप से सुनिल मरकाम अध्यक्ष आयोजक समिति जलसो, संतोष मरकाम, गणेश राम मरकाम, जगमोहन मरकाम, महिला संगठन श्रीमती किर्तनी मरकाम,नंदकुमारी, धनेश्वरी,बच्चन बाई,यूवा संगठन अमित मरकाम सुनिल जगत श्यामू, अरुण, धर्मेन्द्र, शिवलाल,समस्त आदिवासी समाज पश्चिम मस्तुरी मल्हार राज जलसो आदि उपस्थित रहे।