
आदिवासी रंगचंच का 5 लाख का किया घोषणा दिलीप लहरिया
बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत इटवा चंडी दाई मंदिर के झिरिया परिसर में बृहद आदिवासी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम रानी दुर्गावती,भीमराव अम्बेडकर,शहीद वीर नारायण सिंह,वीर बिरसा मुंडा एवं अन्य की छायाचित्र में माल्यार्पण कर शुरूआत किया गया। ढ़ोल मांदर एवं डीजे में थिरकते हुए पुरे गांव का भ्रमण के साथ कलश यात्रा झिरिया पारा से होकर स्कूलपारा,गुड़ीपारा,जयस्तम्भ चौक,मौहापारा होते हुए वापस झिरिया मंच में उपस्थित हुये जिसके मंच में उपस्थित अथितियों का तिलक लगाकर एवं पुष्प हार से स्वागत किया गया जिसके बाद एक से बढ़कर एक आदिवासी गानों पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति दिये।रात रागिनी ग्रुप ने अपने नृत्य एवं नाटक में बिरसा मुंडा की बलिदान,बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ, हसदेव बचाओ,जल जंगल जीवन,गौ रक्षा बेहतरीन प्रस्तुति दी।मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने 5 लाख की आदिवासीयों के लिए रंगमंच की घोषणा किया वही जनपद अध्यक्ष सरस्वति बिंझवार अपने उद्बोधन में झिरिया समतलिकरण के तीन लाख रुपये घोषणा किये। तत्पश्चात प्रथम आनेवाले बच्चे को प्रशस्ति-पत्र सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिलीप लहरिया मस्तूरी विधायक,सरस्वती बिंझवार जनपद अध्यक्ष मस्तूरी,नितेश सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मस्तूरी,सतकली बावरे जिला पंचायत सदस्य,दामोदर कांत जिला पंचायत सदस्य,लौंग लता कार्तिक पटेल सदस्य जनपद पंचायत,धरम भार्गव सदस्य जनपद पंचायत,शोभाराम रात्रे सरपंच इटवा,हरिवंश पैकरा सरपंच चिस्दा,नरेंद्र नेताम सचिव,हरि यादव उपसरपंच इटवा,दशेराम मरकाम अध्यक्ष गोड समाज उपकेंद्र सरसेनी मल्हार राज,रिखीराम नेताम अध्यक्ष मानिकचौरी,मनोज जगत,सुनिल मरकाम,अनिल पोर्ते,आदराम मरावी,उमाशंकर मरावी,रामप्यारे,अमित,सतीश, वरुण,धनराज,संजू,मनबोधि, मयाराम,वीरेंद्र,तिजाउ मरकाम, भुनेश्वर,हेमंत,पुनाराम,मनबोध, नारद,संतोष की उपस्थिति रहें।