बिलासपुर

बाजार चौक को माता बिलासा देवी केंवट नाम से जाना जाएगा मा. दिलीप लहरिया, केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रतिनिधि सुशांत शुक्ला, विधायक शेषराज हरवंश, पूर्व मंत्री डॉ कृष्ण मूर्ति बांधी

18 लाख का अतिथियों द्वारा किया गया घोषणा

विरांगना माता बिलासा का प्रतिमा अनावरण मे मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू विशिष्ट अतिथि के रूप मे शामिल हुए मस्तुरी विधायक दिलीप लहरिया

बिलासपुर। मस्तुरी क्षेत्र के जोंधरा बाजार चौक मे माता बिलासा अनावरण कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे मस्तुरी विधायक दिलीप लहरिया हुए शामिल इस कार्यक्रम मे केवंट समाज को बधाई देते हुए कहा की यह समाज को पूरे देश भर मे इनका बहुत ही बड़ा योगदान रहा है, साथ ही कहा कि भूपेश बघेल ने माता बिलासा एयरपोर्ट नाम से उदघाटन ओर माता बिलासा के नाम से बिलासपुर जाना जाता है केवंट समाज के लिए तीन लाख रुपया रंग मंच एवं दस लाख रुपया सामुदायिक भवन के लिए मस्तुरी विधायक द्वारा घोषणा किया गया इसी दौरान जोंधरा बाजार चौक मे विरागना बिलासा माता की प्रतिमा का अनावरण किया गया। साथ ही बेलतारा विधायक ने केंद्रीय राज्य मंत्री के प्रतिनिधी के रूप मे पांच लाख रुपया की रंग मंच की घोषणा किया।इस कार्यक्रम मे पहुंचे मुख्य अतिथि मस्तुरी विधायक दिलीप लहरिया, पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश, बेलतरा विधायक शुशांत शुक्ला, पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, केवंट समाज अध्यक्ष जयपाल कैवर्त, महासचिव केंद्रीय समिति रमेशचंद्र कैवर्त, जनपद सदस्य रामधन कैवर्त ,जोंधरा सरपंच माधुरी उत्तरा कुमार रात्रे, उपसरपंच दिनेश शर्मा, बसंतपुर सरपंच रामलाल कैवर्त, दिलचंद दीनदयाल, अमन निषाद आनंद कुमार और समस्त केवट समाज के अतिथि गढ़ सहित ग्रामीण रहे उपस्थित।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button