
यूरिया खरीद कर उपयोग का जानकारी मिली थी ए के आहिरे
बिलासपुर । कलेक्टर संजय अग्रवाल व कृषि संयुक्त संचालक के निर्देश पर विकास खण्ड के अंतर्गत मस्तुरी व सीपत संयुक्त रुप से उर्वरक निरीक्षक सह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मस्तुरी ए के आहिरे एक टीम गठित कर निजी उर्वरक विक्रय केन्द्रो का निरीक्षण जाँच किया गया। जिसमें मल्हार का गुप्ता खाद भण्डार,गणेश खाद भंडार टिकारी में ओम कृषि केंद्र,वेद परसदा में मधुसूदन साहू,पटेल कृषि केंद्र,एवं पचपेड़ी में तुकेश कृषि केंद्र,रामचंद खाद भंडार के साथ साथ चिल्हाटी में विकास ट्रेडर्स का निरीक्षण कर पंचनामा तैयार किया गया जिसमें उक्त केन्द्रो में यूरिया का बचत मात्रा निरंक पाया गया। कालाबाजारी के सम्बन्ध में किसानों के द्वारा कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुआ। इस क्षेत्र के कुछ किसानों के द्वारा अन्य जिला बलौदा बाजार एवं जांजगीर चांपा से यूरिया खरीद कर उपयोग करने सम्बन्धी जानकारी दिया गया। जाँच टीम में मनोज खांडेकर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, दिग्विजय सिंह क्षत्री ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी व कृषक मित्र अशोक जायसवाल शामिल रहे।