बरगद पीपल के छांव अरपा नदी के तीर है मटिया मोर गांव वेद परसदा रविंया ए विष्णु प्रसाद निर्णेजक सर के नाम – सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी शिवराम टंडन
बिलासपुर । मस्तूरी विकास खण्ड के संकुल केन्द्र मटिया में सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सेवानिवृत शिक्षक विष्णु प्रसाद निर्णेजक,सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी शिवराम टंडन सहायक,राजेश सिंह क्षत्रि, चितरंजन राठौर,उपसरपंच महेंद्र चेलिके, एसएमसी अध्यक्ष राधेश्याम सिंह चंदेल, सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर व दीप प्रज्वलित किया गया । तत्पश्चात अतिथियों को संकुल के सभी स्टाफ द्वारा पुष्पा गुछ देकर स्वागत किया गया । जिसमें संकुल समन्वयक सतीश महिलांगे ने संकुल की ओर से सेवानिवृत शिक्षक के कार्य को उल्लेख किया जिसमें 16 साल से रहे मटिया में बच्चों द्वारा अच्छे कार्य को उल्लेख किया जिसमें आज हमें एहसास हो रहा है की सेवानिवृत शिक्षक विष्णु प्रसाद निर्णेजक हमारे बीच में ही रहेंगे और अनुरोध किया की हमेशा स्कूल आता रहे और बच्चों को अच्छे से जानकारी दिया करें सेवानिवृत्ति नहीं हुए हैं आज हमारे बीच में ही है समय-समय पर आकर हम लोग को दिशा निर्देश दिए और उसको हम लोग पालन करने के लिए तैयार हैं। विकास खण्ड सहायक शिक्षा अधिकारी शिव राम टंडन अध्यक्षता करते हुए उद्बोधन में कहा बरगद पीपल के छांव अरपा नदी के तीर है मटिया मोर गांव वेद परसदा रविंया ए विष्णु प्रसाद निर्णेजक सर के नाम इस तरह से विकासखंड की ओर से विष्णु प्रसाद निर्णेजक को विदाई के साथ-साथ उसके अच्छे कार्यों को सदैव याद करता रहेगा। जिसमें मुख्य रूप से संकुल प्रभारी श्रीमती श्रेया उपाध्याय, संकुल समन्वयक सतीश महिलांगे,शिव कुमार प्रधान, सुरेन्द्र कोरी, केसरी मेडम, चंन्द्राकर मेडम,गेदराम महिलांगे,विनय श्रीवास्तव,टिकम सिंह नायक,किशोर कुजुर, दिलीप कुमार कौशिक, सतीश कुमार मिश्रा, मुन्ना प्रसाद टंडन, कार्यक्रम आभार प्रदर्शन सतीश कुमार महिलागें,मंच संचालन सुनिल चौधरी संकुल प्रभारी शैक्षिक समन्वयक समस्त प्रधान पाठक शिक्षक व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।