बड़ी कार्यवाही: आरा मिल में भरपूर मात्रा में प्रतिबंधित लकड़ी पाया गया जिन्हे सिंघम की टीम के द्वारा जप्त

रायपुर छत्तीसगढ़। आज सुबह दिनांक 22/4/2025 को मुखबिर की सूचना के आधार पर वन मंडलाधिकारी रायपुर लोकनाथ पटेल एवं संयुक्त डीएफओ विश्वनाथ मुखर्जी के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई। अभनपुर में रमेश चंद्र शुक्ला के आरमील में भरपूर मात्रा में प्रतिबंधित लकड़ी अर्जुन पाई गई, जिसे जप्त कर लिया गया और मिल को सील कर दिया गया।कार्रवाई के विवरण:– उड़न दस्ता टीम: उड़न दस्ता सिंघम प्रभारी दीपक तिवारी, उप वन क्षेत्रपाल और अभनपुर वन क्षेत्रपाल श्रीमती इसेबल खेश, बीएफओ वसीम, बीएफओ दुष्यंत, बीएफओ अमृतपाल सिंह, BFO kurey, BFO बंजारे, BFO ratry और विशेष सहयोगी रिंकू और यशपाल।वन मंडलाधिकारी रायपुर लोकनाथ पटेल और संयुक्त डीएफओ विश्वनाथ मुखर्जी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से वन संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और अवैध गतिविधियों पर रोक लगेगी। इस कार्रवाई के लिए टीम को बधाई और आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रखने की अपेक्षा है।