प.ह.नं 52 में लगभग आवेदन 278, एवं प.ह.नं 53 में 58 आवेदन मिले नायब तहसीलदार अप्रित्तम पाण्डेय
जोंधरा,परसोड राजस्व पखवाड़ा में पहुंचे नायब तहसीलदार अप्रित्तम पाण्डेय
शिविर का हुआ आयोजन
बिलासपुर । राजस्व पखवाड़े के तहत 1 से 15 फरवरी तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 8 फरवरी को मस्तुरी ब्लाक के ग्राम जोंधरा,परसोड़ी में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न दस्तावेजों से संबंधित वत्त) अपने काम पूरा कराने लोग बर्जी, पहुंचे। शिविरों में बी 1, पठन, नं.), अविवादित नामांकन, अविवादित जैन, बटवारा, अभिलेख अपडेट, के सीमांकन, डायवर्सन जैसे काम बरीय कराए जा रहे हैं। जोंधरा,परसोड़ी में बहित आयोजित शिविर में लोग वृक्ष डया, कटाई की अनुमति, जाति, कुमार निवास, आय प्रमाण पत्र सहित सिंह आधार कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन मार योजना, प्रधानमंत्री आवास नंदन योजना, प्रधानमंत्री किसान व सम्मान निधि योजना, वन से अधिकार अधिमान्यता पत्र, नोनी सुरक्षा, किसान क्रेडिट कार्ड और महतारी वंदन योजना जैसी विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन दिए। शिविर के संबंध में ग्राम जोंधरा के सरपंच श्रीमती माधुरी उत्तरा कुमार रात्रे,परसोड़ी सरपंच सरोज कुमार चौहान, गोपालपुर सरपंच दिरचंद चौहान ने बताया कि राजस्व शिविर में लगभग पटवारी हल्का 52 जोंधरा 278 में , पटवारी हल्का 53 परसोड़ी में 28 हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ पाने पेंशन, राशनकार्ड और राजस्व संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए ग्रामीणों ने आवेदन दिया है जिसका शीघ्र निराकरण संबंधित अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। ग्रामीणो ने गांव में ही शिविर लगाकर राजस्व संबंधी विभिन्न आवेदनों पर उचित कार्रवाई के लिए शासन को धन्यवाद दिया। उल्लेखनीय है कि राजस्व शिविर में प्राप्त आवेदनों का मौके पर ही निराकरण अथवा 15 दिन के भीतर प्रक्ररणों को निराकृत किया जा रहा है।