
बिलासपुर। मस्तूरी विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम टिकारी में टिकारी प्रिमियम लीग 2025 पचपेडी़ पुलिस व किरारी के बीज खेला गया। जिसके प्रथम पुरस्कार पचपेड़ी पुलिस टिकारी प्रिमियम लीग 2025 को अपने नाम किया । जिसमें मुख्य अतिथि बसंत चंद्रसेन सरपंच टिकारी, विशिष्ट अतिथि धरम भार्गव जनपद सदस्य मस्तूरी, श्रवण कुमार टंडन टी आई पचपेड़ी,इन सभी अतिथियों द्वारा फाईन मैच आरंभ किया। 88 रन का टारगेट दिए थे 10 ओवर में हम लोग 27 रन से पचपेडी़ पुलिस जीते। इसमें सब की अतिथियों ने फाइनल मैच के फाइनल में जीते पचपेड़ी पुलिस को बहुत-बहुत बधाई दिए एवं आगे और बढ़ाने की कोशिश करें ताकि आने वाला समय में पुलिस पचपेड़ी का नाम रोशन हो। पचपेड़ी टीआई श्रवण कुमार टंडन अपने उद्बोधन में अपने पुलिस की टीम को बहुत-बहुत बधाई दी जिसमें पचपेड़ी पुलिस परिक्षेत्र के अंतर्गत सभी जगह हो जगह पर जाकर अपनी प्रतिभा दिखाई है जिसमें आज टिकरी प्रीमियर 2025 के मस्तूरी थाना में आकर हमारी और ज्यादा खुशी की बात है कि हम लोग एक परिवार हैं जिसमें एक मिलकर सभी जगह पर जाकर मैच का आनंद लेते हैं और प्रतिभा दिखाते हैं जिसमें आज टिकरी में हम लोग बहुत खुश हैं प्रथम पुरस्कार पाकर और अपनी टीम को मैं पूरा बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं अपनी पुलिस की सभी स्टाफ को। अरुण लहरें कप्तान, दिनेश घृतलहरें, उपकप्तान प्रशांत महिलांगे, राजेश यादव, दुर्गेश बघेल , राहुल अंचल , टाइगर लहरें, अभिषेक ,उदय सोनी, ओमप्रकाश खूंटे ,राहुल कोसले, मोहित, सागर खटकर, रोहित टंडन सुखदेव आदि क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।