प्रदेश सतनामी समाज गिरौदपुरी धाम छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से कि थी मांग

श्रद्धेय गुरु खुशवंत साहेब आरंग विधायक को कैबिनेट मंत्री बनाने की मांग हुई पुरी
रायपुर। प्रदेश सतनामी समाज गिरौदपुरी धाम छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष पी. डी .जहरीले के साथ सभी पदाधिकारी एवं 50 लाख सतनामी समाज के आस्था भरोसे का सम्मान करते हुए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने मंत्रिमंडल में श्रद्धेय गुरु खुशवंत साहेब को जगह देकर कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार,अनुसूचित जाति विकास की जिम्मेदारी दिए । मंत्री पद में उक्त जिम्मेदारी मिलने पर गुरु खुशवंत साहेब को प्रदेश सतनामी समाज गिरौदपुरी धाम छत्तीसगढ़ के तरफ से बहुत बहुत बधाई देते हुए । 06.01.2024 को दिए आवेदन में निवेदन किया गया था कि अनुसूचित जाति से सभी शासन काल में दो मंत्री बनाया है ,इस बार एक ही मंत्री बनाया गया जिससे सतनामी समाज और अनुसूचित जाति वर्ग निराश और ठगा महसूस कर रहा है । निवेदन किया गया था एक मंत्री का पद रिक्त है उस पद में गुरु खुशवंत साहेब को मंत्री बनाकर 50 लाख सतनामी समाज का सम्मान हो सके। आज 20 अगस्त 2025 को यह निवेदन मुख्य मंत्री विष्णु देव साय स्वीकार कर गुरु खुशवंत साहेब को कैबिनेट मंत्री बनाया इसके लिए प्रदेश सतनामी समाज गिरौदपुरी धाम छत्तीसगढ़ के समस्त पदाधिकारी के साथ ही समस्त सतनामी समाज की ओर से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करता है। प्रदेश अध्यक्ष पी.डी .जहरीले के कहा इंतजार का फल मिटा ही मिलता है सरकार के ऊपर भरोसा था उसमें सफल हुए । अंत में बाबा जी गुरु खुशवंत साहेब को पूरे सतनामी समाज की तरफ से मंत्री बनने पर बहुत बहुत बधाई हो ।