
बिलासपुर । शासकीयकरण की मांग पूरी कराने पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। दूसरी तरफ ग्राम पंचायत सचिवों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही का निर्देश पंचायत संचालनालय, रायपुर की संचालक प्रियंका ऋषि महोबिया ने समस्त जिला पंचायत सीईओ को पत्र जारी कर दिया है,ग्राम पंचायतों के कार्यों की अनिवार्यता को दृष्टिगत रखते हुये समस्त हड़ताली ग्राम पंचायत सचिवों को 24 घंटे के भीतर हड़ताल समाप्त कर अपने कर्तव्य पर लौटने के संबंध में अपने स्तर से निर्देश प्रसारित कर निर्देश की अवहेलना करने वाले ग्राम पंचायत सचिवों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करने कहा गया है।इस आदेश को लेकर सचिव संघ में भारी नाराजगी और रोष है।इसी तारतम्य में आज मस्तूरी जनपद पंचायत प्रांगण में संघ के प्रदेश महासचिव थानेश्वर सिंह ठाकुर, मस्तूरी ब्लॉक सचिव संघ के अध्यक्ष सतीश टंडन,व कैलाश पटेल बहुत हड़ताल में बैठे मस्तूरी सचिव संघ ने शासन की ओर से आए आदेश की कापी को नारे बाजी करते हुए जलाया और सरकार के मंत्रियों को टैग करते हुए विभिन्न सोशल मीडिया में पोस्ट किया गया।