प्रथम दिवस पर उत्साह पूर्वक स्वयंसेवकों और ग्रामीण बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत मुख्य अतिथि धनेश भार्गव

सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर रहे है बधाई के पात्र हैं उपसरपंच जीवन टंडन
बिलासपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर विषय “नशा मुक्त समाज के लिए युवा” स्थान जनपद शासकीय प्राथमिक शाला मनवा
आयोजक संत गुरु घासीदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, पचपेड़ी संबद्ध अटल बिहारी वाजपेयीविश्वविद्यालय,बिलासपुर (छत्तीसगढ़)दिनांक : 24 नवम्बर 2025 से 30 नवम्बर 2025 शिविर के प्रथम दिवस का शुभारंभ संत गुरु घासीदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, पचपेड़ी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर “नशा मुक्त समाज के लिए युवा” का शुभारंभ 24 नवम्बर 2025 को जनपद शासकीय प्राथमिक शाला,मनवा में किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि धनेश कुमार भार्गव सरपंच ग्राम पंचायत मनवा द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि श्रीमती सावित्री बंजारे प्रधान पाठक,जनपद शासकीय प्राथमिक शाला मनवा रहीं। अन्य अतिथियों में श्री राम, त्रिभुवन पोर्ते रोजगार सहायक, जीवन टंडन उपसरपंच मनवा तथा मुकेश यादव पंच विशेष रूप से उपस्थित रहे। ग्रामवासी एवं सभी स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। बौद्धिक सत्र सामाजिक विकास हेतु शिक्षा का महत्व
शिविर के प्रथम दिवस आयोजित बौद्धिक परिचर्चा में “सामाजिक विकास में शिक्षा का महत्व” विषय पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर श्रीमती सावित्री बंजारे ने कहा कि शिक्षा सामाजिक विकास की आधारशिला है,जो व्यक्ति को जिम्मेदार नागरिक बनाने तथा समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। विशेष व्याख्यान जीवन में खेलों का महत्व,वक्ता रामेश्वर पटेल सहायक शिक्षक,उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक मजबूती को बढ़ाते हैं,बल्कि समाज में अनुशासन,एकता और सहयोग की भावना भी विकसित करते हैं। ग्रामीण विकास में युवकों की भूमिका,वक्ता रामभजन कैवर्त सहायक शिक्षक उन्होंने बताया कि शिक्षित और कौशलयुक्त युवक ग्रामीण विकास की रीढ़ बन सकते हैं तथा रोजगार और नवाचार के नए अवसर विकसित कर सकते हैं। बाल मनोविज्ञान वक्ता उत्तम कुमार पाटनवार सहायक शिक्षक उन्होंने समझाया कि बच्चों का मनोविज्ञान समझना उनके सर्वांगीण व्यक्तित्व निर्माण के लिए आवश्यक है। सुरक्षित लइका मन बाल सुरक्षा,वक्ता श्रीमती सुशीला जांगड़े आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
उन्होंने बाल सुरक्षा,पोषण, स्वास्थ्य तथा आंगनबाड़ी केंद्रों की भूमिका पर महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं।
खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
शाम के समय ग्रामीण बच्चों के लिए एनएसएस खेल गतिविधियाँ एवं प्रश्नमंच प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रात्रि में स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक एवं शिक्षाप्रद प्रस्तुति दी गई,जिसे उपस्थित ग्रामीणों ने सराहा।मंच संचालन-स्वयंसेवक दुर्गा कुर्रे, काजल चतुर्वेदी ने किया, शिविर संचालन एवं आभार
इस सात दिवसीय विशेष शिविर का संचालन कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सुनीता कुर्रे के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामवासियों, विद्यालय परिवार, सभी अतिथियों तथा स्वयंसेवकों के प्रति आभार व्यक्त किया।यह शिविर युवाओं में नशा मुक्ति,शिक्षा,स्वास्थ्य,सामाजिक जागरूकता और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।