प्रथम खपरी,द्वितीय डमरू, तृतीय मानिकचौरी,चतुर्थ सोन अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण करते हुए
ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न मुख्य अतिथि राजीव ध्रुव प्रदेश महासचिव सर्व आदिवासी समाज युवा छत्तीसगढ़ प्रदेश संभाग
बिलासपुर। आनंद क्रिकेट क्लब खपरी बेलपान तृतीय पुण्यतिथि पर स्व. श्रीमती संगीता ध्रुव पूर्व जनपद सदस्य मानिकचौरी मस्तूरी की स्मृति में ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भावपूर्यक क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न किया गया। जिसमें समापन के मुख्य अतिथि राजीव ध्रुव प्रेदश महासचिव छ. ग.सर्व ,आदिवासी समाज युवा प्रभाग विशिष्ट अतिथि राम कुमार पटेल जनपद सदस्य मस्तूरी, डॉ.राजेंद्र ध्रुव एम.बी.बी.एस.,विशिष्ट अतिथि लव सिदार जिलाध्यक्ष छ.ग.सर्व आदिवासी युवा प्रभाग बिलासपुर,गुमान सिंह ध्रुव टूनामेंट संयोजक,सरपंच हेतराम टांन्डे अध्यक्षता में अतिथियों द्वारा स्व. श्रीमती संगीता ध्रुव की छायाचित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा सभी खिलाड़ियों को सम्मान पूर्वक परिचय साथ समापन मैच प्रारंभ हुआ एवं अतिथियों ने द्वारा मैच का आनंद भी लिया। मैदान के बाहर खचाखच पब्लिक व अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को ताली से गड़गड़ाहट से शोर गुल करते हुए समापन मैच में खपरी ने अपने नाम किया। सभी खिलाड़ियों के उत्साह बढ़ाने के लिए। सामूहिक बच्चियों द्वारा लोक नृत्य सुवा नृत्य ने अपने प्रदर्शन किए। प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें खपरी प्रथम पुरस्कार 20001रु. ट्रॉफी, डमरू द्वितीय पुरस्कार 10001 रु. ट्राफी, मानिकचौरी तृतीय पुरस्कार 5001 रु. ट्रॉफी, सोन चतुर्थ 2501 रु. ट्राफी से खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। अतिथियों द्वारा संबोधित किया गया । जिसमें समापन मैच के खिलाड़ियों को बधाई भी दी कि आप लोग हमारे ग्राम पंचायत कोकड़ी आश्रित ग्राम खपरी बेलपान में आप लोग ने भाग लिया और हमारे ग्राम का आप लोग ने नाम बढ़ाया । मुख्य रूप से हरिश सोनवानी,गोलू सेन कप्तान ,ओम प्रकाश पटेल उप कप्तान, सुरेश ,तुलेश ,लखन, प्रमोद, मनीष, राजेंद्र ,खिलेश, दिलीप, किशन,भीम रजक दीपक, अशोक टिकेश्वर जगत, हरिश्चंद्र, विजय, श्याम देव, संत कुमार, राजकुमार, भठ्ठलाल, बैतल, गोल्डी भोलू, मनोज ,कन्हैया, दिलीप, उदय डहरिया,संजय ध्रुव, एवं समस्त खिलाड़ी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।