आरोपी का नाम विश्व राज साहू पिता लक्ष्मण साहू उम्र 18 साल साकिन लोहर्सि थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर छ.ग.
बिलासपुर । घटना का विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11.06.24 को पीड़िता थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई की लगभग 2 वर्ष पहले उसकी जान पहचान इंस्टाग्राम के माध्यम आरोपी विश्वराज साहू से हुई इसी दौरान दिनांक 24.02.22 को पीड़िता को बिलासपुर बुलाकर अपने दोस्त के घर ग्राम मनवा में रखकर जबरन पीड़िता के साथ बलात्कार किया उसके बाद लागतार पीड़िता को शादी का झांसा देकर कई बार बलात्कार किया है पीड़िता के रिपोर्ट पर अपराध धारा 376, 506 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही के दौरान प्रकरण के पीड़िता का कथन महिला पुलिस अधिकारी कराया गया पीडिता के कथन के आधार पर आरोपी के विरुद्ध धारा 04,06 पॉस्को एक्ट जोड़ी जाकर प्रकरण के आरोपी विश्व राज साहू को दिनांक आज 12.06.2024 विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल बिलासपुर भेजा गया है।