
बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को दी बधाई सरपंच प्रतिनिधि सुरेन्द्र साहू
बिलासपुर। मार्क स्कूल पचपेड़ी में 5 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मस्तुरी सरपंच संघ संरक्षक प्रतिनिधि अरविंद डहरिया व सरपंच प्रतिनिधि सुरेन्द्र साहू एवं मार्क स्कूल प्राचार्य लोमश सहित सभी अतिथि द्वारा जवाहर लाल नेहरू व महात्मा गांधी एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर की चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को आरंभ किया गया। जिसमें स्टॉफ के द्वारा अतिथियों का गुलदस्ता से किया स्वागत तत्पश्चात अतिथियों द्वारा उद्बोधन में बाल दिवस पर नन्हें-मुन्ने बच्चों को बधाइयां शुभकामनाएं दी। इसी प्रकार मार्क स्कूल के प्राचार्य लोमश ने बताया कि हमारे स्कूल में पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें स्पोर्ट्स कंपीटीशन खेलकूद फैंसी ड्रेस तथा तथा बाल दिवस बहुत उत्साह के साथ आयोजन किया गया था और आए हुए सभी अतिथियों को हमारी स्कूल परिवार की ओर से आप सभी को बाल दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
प्राचार्य लोमश,सरोजनी, मंजुषा डार्क,संजना टंडन,दीवयानंशी खुटें ,अलका महिलांगे,ख्याति, कमलाकर,आशा ,सरवन रात्रे, ललिता, देवान्ती, संध्या, कमलेश्वरी,रमता समस्त स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे।