
विकास खण्ड स्तरीय मेला संपन्न
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ रजत जयंती स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में आज दिनांक 22/10/2025 को पशु चिकित्सालय मस्तूरी परिसर में संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं बिलासपुर के निर्देशन में विकास खण्ड स्तरीय पशु मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया द्वारा की गई कार्यक्रम में पधारे जिला पंचायत सदस्य दामोदर कांत द्वारा उपस्थित पशु पालकों को विभागीय योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने हेतु प्रेरित किया इसी प्रकार जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सतकली बावरे द्वारा पशु पालन के द्वारा किसानों को आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने हेतु प्रेरित किया गया कार्यक्रम के अंत में मस्तूरी विधायक द्वारा मेरे आए पशुओं के मालिक को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में जिला से पधारे डा वीरेन्द्र पिल्लै द्वारा उपस्थित किसानों और जन प्रतिनिधियों क आभार प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसान और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी व कार्यक्रम का संचालन डा पी के अग्निहोत्री अतरिक्त उपसंचालक पशु चिकित्सालय मस्तूरी व अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे।