परिक्षेत्र के आसपास 5 किलोमीटर के दूरी पर 4 सहकारी समिति संचालित व्यापारी संघ अध्यक्ष सुरेश खटकर
ग्राम पंचायत पचपेड़ी में केंद्रीय जिला सहकारी बैंक खोलने की मांग…
बिलासपुर। मस्तूरी विकास खण्ड के अंतर्गत पचपेड़ी के व्यापारी संघ ने जोंधरा मुख्य मार्ग पर स्थित है जो कि वर्तमान में पूर्ण तहसील व थाना का दर्जा प्राप्त है। इस परिक्षेत्र के आस-पास 5 किलोमीटर के दूरी पर 4 सेवा सहकारी समिति संचालित है। जिसकी किसानों की संख्या सेवा सहकारी समितियों के रिपोर्ट अनुसार निम्न है। सेवासहकारी समिति मर्या. ध्रुवाकारी पं.क्र. 576 कृषक संख्या 1780 सेवा सहकारी समिति ओखर पं.क्र. 1052 की कृषक संख्या 1085 सेवा सहकारी समिति जैतपुरी पं.क्र. 689 की कृषक संख्या 894 व सेवा सहकारी समिति मानिकचौरी पं.क्र. 939 की कृषक संख्या 1097 है। इन सभी सेवा सहकारी समितियों की कुल किसानों की संख्या 4856 है। जिसके अंतर्गत आने वाले गाँवों का नाम पचपेड़ी, ध्रुवाकारी, बिनौरी, कॅवतरा, सुकुलकारी, लोहराबोर, बेल्हा, ओखर, खपरी, ठाकुरदेवा, जैतपुरी, सेमराडीह, मौहाडीह, पताईडीह, मनवा, रहटाटोर, मानिकचौरी, रैल्हा, भड़हा, खपरी, बेलपान, कोकड़ी, साल्हेघोरी सहित कुल 23 ग्राम पंचायतों के किसान शामिल है। वर्तमान में बैंक संबंधित कार्य के लिए इन सभी किसानों को 12 से 15 किलोमीटर की दूरी तय करके एवं 15 से 20 दिनों के बीच में निकासी का कार्य कर पाते है।
इस परिक्षेत्र के अति आवश्यक बहुप्रतिक्षित मांग को देखते हुए आपसे विनम्र निवेदन है कि ग्राम पंचायत पचपेड़ी में केन्द्रीय जिला सहकारी बैंक खोलने की मांग।