बिलासपुर
परम पूज्य गुरु घासीदास जी के जयंती के शुभ अवसर पर भव्य शोभायात्रा देवनगर में
जुआड़ियों के कब्जे से कुल 55010 रुपए नगद, 52 पत्ती तास एवम 08 नग मोबाईल, 01मारुति कार, 03 नग मोटर सायकल किया गया जप्त
विवाह योग्य युवक-युवतियों के सामाजिक परिचय सम्मेलन समाज के लिए लाभदायक: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय
सामाजिक परिचय सम्मेलनों और आदर्श सामूहिक विवाह जैसे आयोजनों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता
सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति द्वारा आयोजित सतनामी युवक-युवती परिचय सम्मेलन को मुख्यमंत्री ने किया संबोधित
रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर के कचहरी चौक स्थित खालसा स्कूल परिसर में सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति द्वारा आयोजित सतनामी युवक-युवती परिचय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज के लिए लाभदायक होते हैं। समाज के गुरु बालदास साहब ने अपने पुत्र का विवाह, समाज द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन और आदर्श सामूहिक विवाह में कराकर समाज के सामने एक बड़ा उदाहरण प्रस्तुत किया है। ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजनों से वर-वधु खोजने के लिए कहीं जाना नहीं पड़ता, एक मंच पर ही विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय प्राप्त होता है। आगे चलकर वे विवाह के पवित्र बंधन में बंधते हैं। ऐसे आयोजनों से समय और धन की बचत होती है। मुख्यमंत्री ने इस आयोजन में शामिल होने वाले युवक-युवतियों को उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दी। उन्होंने सतनामी समाज द्वारा आयोजित इस परिचय सम्मेलन की सराहना करते हुए कहा कि पश्चिमी संस्कृति में विवाह भले ही कॉन्ट्रेक्ट होता है लेकिन हमारी संस्कृति में विवाह एक पवित्र संस्कार और सात जन्मों का साथ होता है। ऐसे आयोजनोें से दो परिवारों को शादी संबंध स्थापित करने में काफी सहूलियत होती है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने इसके पहले बाबा गुरू घासीदास जी की पूजा अर्चना कर एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भंडारपुरी गद्दीनशीन धर्म गुरु श्री बालदास साहब, नवनिर्वाचित विधायक गुरु श्री खुशवंत साहब, पूर्व राज्य सांसद श्री भूषण लाल जांगड़े, पूर्व लोकसभा सांसद श्री गोविंद राम मिरी, समाज के संरक्षक श्री सरजू प्रसाद घृतलहरे, सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति के अध्यक्ष श्री जय बहादुर बंजारे भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ध्येय वाक्य ‘‘सबका साथ, सबका विकास। सबका विश्वास और सबका प्रयास‘‘ का अनुसरण कर रही है। हमने लोगों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए मोदी जी की गारंटी पर अमल की शुरूआत कर दी है। उन्होंने सतनामी समाज द्वारा नवा रायपुर में सामाजिक गतिविधियों के लिए जमीन की मांग के संबंध में कहा कि राज्य सरकार सतनामी समाज के विकास के लिए जो भी जरूरी सहयोग होगा करेगी। नवा रायपुर में सामाजिक गतिविधियों के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग पर विचार करेंगे।
गुरू श्री बालदास साहब ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हर समाज में विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन और आदर्श सामूहिक विवाह जैसे आयोजनों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने समाज के सभी लोगों से ऐसे सामाजिक आयोजनों में शामिल होने का आग्रह किया। उन्होंने परिचय सम्मेलन में शामिल होने वाले युवक-युवतियों को आशीर्वाद प्रदान किया। सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति के अध्यक्ष श्री जय बहादुर बंजारे ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि उनकी समिति द्वारा 23 वर्षाें से परिचय सम्मेलन और आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे विभिन्न आयोजनों में अब तक लगभग 19 हजार 500 विवाह योग्य युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया। जिनमें से लगभग 65 प्रतिशत विवाह के पवित्र बंधन में बंधे।
नवनिर्वाचित विधायक गुरू श्री खुशवंत साहेब ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए आयोजन की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज को लाभ मिलता है। युवक-युवतियों और उनके परिवारजनों को एक-दूसरे को जानने का अवसर मिलता है। आसानी से विवाह संबंध बनते है। और शादी- ब्याह में समय और धन की बचत होती है।
Related Articles
10 दिवसीय मत्स्य पालन प्रशिक्षण समापन में पहुंचे जिला पंचायत सभापति राज महंत राजेश्वर भार्गव
23 October 2024
केन्द्रीय संयुक्त सचिव ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का किया निरीक्षण
हितग्राहियों को योजनाओं का दिलाएं वास्तविक लाभ- डॉ. मनश्वी कुमार
जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर प्रगति की ली जानकारी
बिलासपुर । भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए बिलासपुर जिले के प्रभारी डॉ. मनश्वी कुमार आज एक दिवसीय प्रवास पर जिला पहुंचे। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मस्तूरी ब्लॉक के वेद परसदा में आयोजित शिविर का भी जायजा लिया। जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा की अब तक की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने हितग्राहियों को योजनाओं का वास्तविक लाभ दिलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक डॉ जगदीश सोनकर, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अजय अग्रवाल, एडीएम श्री शिव कुमार बनर्जी, सीएमएचओ डॉ. राजेश शुक्ला सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
संयुक्त सचिव डॉ. मनश्वी कुमार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मस्तूरी विकासखंड के वेद परसदा में आयोजित शिविर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने शिविरों में लगे स्टॉल का अवलोकन कर विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों व नोडल अधिकारी से चर्चा की। संयुक्त सचिव डॉ मनश्वी कुमार ने हितग्राहियों से रूबरू होकर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने शिविर में मौजूद सभी लोगों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संयुक्त सचिव डॉ. कुमार ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं को जन -जन तक पहुंचाना है, इसके लिए नागरिकों तक सभी जानकारियां पहुंचाएं और एकजुट होकर बेहतर कार्य करें। वर्ष 2047 तक हमारे देश को हर क्षेत्र में सशक्त बनाना है। शिविर में योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियांे ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के जरिए योजनाओं से मिले फायदे की जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि शिविरों में उज्ज्वला योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को फॉर्म भरवाए जा रहे हैं एवं उसका लाभ दिलाया जा रहा है। इसी तरह आधार कार्ड,आयुष्मान कार्ड भी शिविर के दौरान ही बनाएं जा रहे हैं। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।वास्तविक रूप से हितग्राहियों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ दिलाएं – संयुक्त सचिव डॉ. मनश्वी कुमार
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मस्तूरी के वेद परसदा में आयोजित शिविर के निरीक्षण के बाद संयुक्त सचिव डॉ.मनश्वी कुमार ने जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा में अब तक की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। डॉ. कुमार ने वास्तविक रूप से हितग्राहियों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए, ताकि हितग्राहियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आए । उन्होंने बैंकों के कमजोर प्रदर्शन पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने आगे के शिविरों के लिए बैंक प्रबंधन को अपने कार्य में सुधार लाने कहा। सभी विभाग एक साथ मिलकर योजनाओं का क्रियान्वयन करें। सभी किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने महिलाओं से संबंधित योजनाओं का क्रियान्वयन कर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने कहा। बच्चों में कुपोषण की दर में कमी लाने के लिए बेहतर कार्ययोजना बनाकर उस पर अमल करने के भी निर्देश दिए।
6 January 2024
Check Also
Close