बिलासपुर

पचपेड़ी महाविद्यालय में रासेयो स्थापना दिवस व पुरुस्कार वितरण सम्मान समारोह मनाया गया



बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध संत गुरु घासीदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पचपेड़ी में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर.के.जायसी की अध्यक्षता, सुनीता कुर्रे कार्यक्रम अधिकारी रासेयो. के मार्गदर्शन में
एन. एस. एस. इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस व पुरुस्कार वितरण, सम्मान समारोह मनाया गया जिसमें स्वयंसेवक ओमप्रकाश सोनवानी,और पूनम पाटले को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक2023-24 का अवार्ड  प्रदान किया गया
240 घण्टे का नियमित गतिविधियों में सेवा पूर्ण कर एक सात दिवसीय शिविर में भाग लेने वाले व नियमित परीक्षा दिलाने वाले 48 स्वयंसेवकों को
राष्ट्रीय सेवा योजना का ‘बी’प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। खेल, निबन्ध, चित्रकला,रंगोली, मेहंदी, पाककला, भाषण,सांस्कृतिक कार्यक्रम, तथा विभिन्न प्रतियोगिताओ मे प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले 50 विद्यार्थियों को शील्ड, मेडल,प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। स्वच्छता अभियान में भाग लेने वाले शत प्रतिशत स्वयंसेवको को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि मा.श्रीमती कांति अंचल जिला संगठक जिला बिलासपुर ने विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास का मार्ग एन. एस. एस. बताया साथ ही स्वयंसेवको को
राष्ट्रीय सेवा योजना पुरुस्कार एवं A,B,C प्रमाणपत्र
की विस्तृत जानकारी प्रदान किये,विशिष्ट अतिथि-श्रीमती रेखा गुल्ला प्रांत दृष्टि प्रमुख सक्षम ने
आर.डी. सी.दिल्ली की प्रमुख जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को रक्तदान, नेत्रदान, देहदान करने हेतु प्रेरित किया। अति विशिष्ट अतिथि  अरुण कुमार गोयल  राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टर पदक विजेता व निर्णायक  ने स्वयंसेवको को
पॉवर लिफ्टिंग का महत्व, लाभ समझाते हुए लक्ष्य प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त किया.
मुख्य वक्ता श्री जितेंद्र महिलांगे -व्याख्याता शास. हाई स्कूल
खरखोद जिला- जांजगीर चांपा ने राष्ट्रीय सेवा योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने हेतु विशेष जानकारी प्रदान किये।
वरिष्ठ स्वयंसेवक  प्रीतम प्यारे
गुरुघासीदास महाविद्यालय पचपेड़ी ने रासेयो के स्वानुभव बताते हुए बाधाओं का सामना करने का सबक बताया साथ ही सेवा से सीखो का संदेश दिया.पूर्व सलाहकार छात्रप्रतिनिधि एयू  धनेश रजक ने राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के बारे स्वयंसेवको को सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किये।
कार्यक्रम मंच संचालन-स्वयंसेवक-अनामिका नवरंग नंदकुमार  बीएससी-अंतिम वर्ष ने किया उक्त कार्यक्रम में स्वयंसेवक- अदिति बंजारे, प्रियंका पटेल, मंजुला प्रजापति, ओमप्रकाश सोनवानी, पविन्द्र, हरीश, आशीष, अमृत, आनंद, रामभगत, साजन,पुनम पाटले, रविकुमार पटेल कुनाल पटेल,अलका,मधु, आँचल,, सुरजा आरती, लक्ष्मणी, काजल ज्योति, मधु, पल्लवी,संगीता,पिंकी इत्यादि महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राये एवं   प्राचार्य-डॉ.आर.के.जायसी  वरिष्ठ प्राध्यापक  डी. के.पाटले, शनिकुमार बर्मन, लेखापाल राधेश्याम पाटले, रजनीकांत पाटले, आरजू कांत, श्री अशोक पाटेकर, फेकूसिंह पाटले, योगेश कैवर्त, परमजीत सिंह, हिरावन ध्रुव, कन्हैया मधुकर, अनीश कुरैशी, लक्ष्मीनारायण मनहर,श्रीमती ऐश्वर्यालक्ष्मी, श्रीमती संध्या कश्यप,श्रीमती रिशु अग्रवाल, श्रीमती शालिनी नायक,श्रीमती ममता कैवर्त, श्रीमती दुर्गा साहू, सुश्री सुनीता कुर्रे, सुश्री चंद्रवती गोस्वामी, मुकेश काठले, शसु सोमी केशकर, उपस्थित रहे।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button