बिलासपुर। मस्तुरी तहसील में स्थापित होने वाले अदाणी एसीसी सीमेंट चिल्हाटी प्रोजेक्ट में अदाणी फाउंडेसन द्वारा अदाणी कौशल विकास केन्द्र पचपेड़ी गाँव में औद्योगिक सिलाई मशीन ऑपरेटर एवं असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन का कोर्स का उद्धघटन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके उद्धघटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पी.पी. पाण्डेय (माइन्स प्रबंधक), अश्वनी भारद्वाज (ब्लॉक शिक्षा अधिकारी), शिवराम टंडन (असिस्टेंट ब्लॉक शिक्षा अधिकारी), धर्मेंद्र कोसले (जनपद सदस्य),जगदीश्वर यादव(सरपंच गोडाडीह), ओमप्रकाश कुर्रे(थाना प्रभारी पचपेड़ी), शान्ति शांडिल्य (महिला मंडल अध्यक्ष मल्हार), महेश्वरी नायक (महामंत्री महिला मंडल मल्हार), सुरेश खटकर( व्यापारी संघ अध्यक्ष), रमेश सूर्यकांत (उपाध्यक्ष व्यापारी संघ) सभी अतिथियों का तिलक लगाया गया। अतिथियों द्वारा फीता काटकर सेंटर का उद्घाटन किया गया तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना किया गया ।उदबोधन में शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यार्थियों को चल रहे कोर्स असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन एवं औद्योगिक सिलाई मशीन का अधिक से अधिक लाभ लेवे एवं रोज़गार एवं स्वरोज़गार से जुड़कर अपने व अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करें । उदबोधन में माइंस प्रबंधक द्वारा दोनों कोर्स की अवधि तीन माह की हैं प्रशिक्षण के पश्चात रोज़गार में अदाणी कौशल विकास केन्द्र द्वारा शत प्रतिशत रोज़गार मिलने का अवसर प्रदान किया जाएगा। असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन एवं औद्योगिक सिलाई मशीन में प्रत्येक बैच 25 – 25 विद्यार्थियों का प्रवेश कर प्रशिक्षण दिया जाएगा इस कार्यक्रम में सी. एस. आर. टीम अदाणी कौशल विकास केन्द्र टीम व स्वसहायता महिला समूह एवं ग्रामीण उपस्थित रहें।