
राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ जिला शाखा बिलासपुर का चुनाव संपन्न,विजय भारत साहू बने निर्विरोध जिलाध्यक्ष
बिलासपुर। आज दिनांक 13/04/2025 को मंगला स्थित अमन विहार में नवनिर्मित संघ भवन राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ जिला शाखा बिलासपुर के जिलाध्यक्ष का निर्वाचन प्रांतीय बाडी द्वारा नियुक्त पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ, जिसमें सिर्फ एक ही पटवारी विजय भारत साहू के द्वारा निर्वाचन हेतु फार्म जमा होने के कारण उन्हें निर्विरोध चुना गया।आज के इस चुनाव में जिले के सभी तहसीलों से पटवारी गण उपस्थित थे। इस चुनाव में नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष विजय भरत साहू ने बताया कि जिस विश्वास के साथ मुझे निर्वाचित किया गया है उस दायित्व को मैं बखूबी निभाऊंगा और पटवारी साथियों की किसी भी प्रकार की समस्या को हल करने में भरपूर साथ दूंगा, पटवारियों के हितों के लिए कृतसंकल्प रहूंगा। जिला राजस्व पटवारी संघ बिलासपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष देव कश्यप ने भी अपने किये गये कार्यों को बताते हुए सभी साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष निर्वाचन के पश्चात सर्वसम्मति से पवन पठारी को सचिव एवं विजय कोसले को कोषाध्यक्ष चुना गया।