नारी शक्ति के दीदीयों ने मनाया सावन उत्सव

दीदीयों को चूड़ी,बिंदी,मेंहंदी ,आदि गिफ्ट दी
बिलासपुर। ग्राम पंचायत नगोई बैमा डोम में नारी शक्ति के दीदीयो द्वारा आखिरी सावन सोमवार को सावन उत्सव मनाया गया जिसमें नारी शक्ति के दीदीयो ने मिलकर गीत ,संगीत, डांस, मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता व अन्य कार्यक्रम कर सावन झूला झूला।

कार्यक्रम का शुभारंभ शिव पार्वती की पूजा एवं स्तुति के साथ किया गया ।कार्यक्रम में सावन थीम व ड्रेस कोड के अनुसार सभी दीदीया शालीनता एवं गरिमा व सौम्यता परंपरा के अनुसार हरेली में हरे रंग के परिधान में सूचित होकर आए। जो सावन की हरियाली व उमंग का प्रतीक है। सावन उत्सव दीदीयो ने बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास से बनाया गया । जिसमें रागनी पांडे दीदी द्वारा सभी दीदीयो को चूड़ी, बिंदी, मेहंदी गिफ्ट दिया गया। सावन उत्सव में मुख्य रुप से रागनी पांडे, सुहाना सोनी ,अमृता खरे, काजल सूर्यवंशी, सविता ,प्रसूति सूर्यवंशी ,सुनीता खरे, पिंकी सोनी ,काजल बर्मन,अनीता, कौशल्या सोनी ,उषा ,राजकुमारी सरस्वती ,कला, आरती ,सरिता, सोनिया,सलीम आदि नारि शक्ति दीदी बडी संख्या में उपस्थित थे।