
प्रथम नवरात्र बुद्ध जीवी के साथ

बिलासपुर। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिलासपुर जिला पंचायत क्षेत्र क्रं 13 के जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सतकली बावरे ने नव रात्र पर्व पर विशेष रूप से अपने जिला पंचायत क्षेत्र के नगर पंचायत मल्हार मां डिडनेश्वरी व बूढ़ीखार जय बुढा़देव एवं ग्राम कटहा, पकरिया, जुनवानी, धनगवां,भागवान पाली, ओखर, खपरी, केंवतरा, सुकुलकारी,जलसो, लोढ़ाबोर, टिकारी, डोड़की, चौहा, सरसेनी, मटिया, बकरकूदा, ठाकुरदेवा, डंगनिया, परसदा वेद,कुटेला धाम सुभद्रा माता आदि ग्राम पहुंच कर कर माताओं का लिया आशीर्वाद लेने पहुंचे कहा कि मेरे क्षेत्र वासियों को सुख शांति समृद्धि मिले आने वाली समय में और ज्यादा से ज्यादा माता ओं का आशीर्वाद प्राप्त मिले। मुख्य रूप से प्रबुद्ध जन एवं ग्राम वासियों उपस्थित थे।