Blog

नवीन सड़क निर्माण के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सतकली बावरे

बिलासपुर। सुशासान तिहार को लेकर गांव की ओर जाने वाली सड़क पर जगह-जगह गड्‌ढों से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वाहनों के चलने के कारण भी रोड पर गिरने की समस्या और बढ़ जाती है। यह एक काफी महत्वपूर्ण मार्ग है, साथ ही मेन रोड होने के चलते छोटे बड़े वाहनों का 24 घंटे गाड़ीयों का आना जाना लगा रहता है। गाड़ियों के पीछे उड़ते धूल के कारण आसपास किनारे लगे दुकानों के लिए एक बड़ी समस्या बनी हुई है। इससे कई बार दुर्घटना हो चुका है। इस संबंध में मौखिक रूप से ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन अभी तक कोई भी जवाबदारी नहीं लिया है। इस संबंध में अपने जिला पंचायत क्षेत्र चकरबेढ़ा से कुटेला, बिनैका से गिधपूरी, मेन रोड से पकरिया धनगवां मोड़ से भटचौरा, बकरकुदा से मटिया, पचपेड़ी से भरारी बोहाडीह चिल्हारी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सतकली बावरे ने मेला स्थल ओखर में आयोजित सुसाशन तिहार समाधान शिविर में मस्तूरी एसडीएम प्रवेश पैकरा को अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा है और जल्द से जल्द ग्रामीणों को हो रही धूल से परेशानियों को निजात दिलाने की बात कही है।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button