बिलासपुर। नवीन शासकीय महाविद्यालय पचपेड़ी में अध्ययनरत बी.एस. सी./बी.कॉम का परिणाम विश्विद्यालय द्वारा घोषित हो चुका है जिसमें परीक्षार्थियों का परिणाम लगभग 92 प्रतिशत रहा। यह नवीन शासकीय महाविद्यालय पचपेड़ी का पहला सत्र था जिसमें एडमिशन और पढ़ाई देर से शुरू हुई थी इसके बावजूद भी यहां के विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत और लगन से अपना परचम लहराया हैं। आधे से ज्यादा विद्यार्थियों ने प्रथम डिवीजन से परीक्षा पास की है जिसमें सबसे उच्च स्थान पर सुजागर मधुकर रहा वही शिवानी और मिथलेश संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस सफलता पर सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने विद्यार्थियों के साथ समस्त स्टाफ को बधाई दी एवं सभी के साथ केक काटकर मुंह मीठा किया। उपस्थित शालिनी, मलिका, मनीषा,रमकेश, संदीप, शिवानी, सुजागर, LB हर्षकांत, लच्छू आदि बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला सभी के चेहरे पर एक अलग खुशी झलक रही थी।