Blog

नवीन पाठ्य पुस्तक आधारित ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

बी आर जी को लेखनी उत्कृष्ट प्रतिभागी को सम्मानित बीईओ शिव राम टंडन

बिलासपुर। एस सी ई आर टी रायपुर और डाइट पेंड्रा के आदेशानुसार विकास खंड स्तर पर कक्षा 6वी नवीन पाठ्य पुस्तक आधारित ब्लाक स्तरीय 5दिवसीय प्रशिक्षण मिडिल स्कूल स्तर के हिंदी मल्हार विषय पर 36 शिक्षको और गणित प्रकाश विषय 53 शिक्षको का लक्ष्य के मान से प्रथम चरण का प्रशिक्षण 5 अगस्त से प्रारम्भ होकर 11 अगस्त तक 5 दिवसीय प्रशिक्षण के समापन दिवस में मार्गदर्शक प्रेरणास्त्रोत के रूप में विकास खंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी शिवराम टंडन का स्त्रोत समूह और प्रशिक्षार्थी शिक्षको के द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया|इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रतिभागी शिक्षको को मार्गदर्शन और प्रोत्साहन करते हुए एन सी एफ,एन ई पी 2020, एफ एल एन के भाषाई और गणितीय लक्ष्यों के साथ कक्षा 6वी के पाठ्य पुस्तकों में हुए बदलाव और उसकी अवधारणाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से समझ बनाते हुए विद्यालयो तक बेहतर विषय वस्तु क्रियान्वयन की बात कही साथ ही टीम वर्क से सफलता प्राप्त करने की बात कहते हुए प्रभावी प्रशिक्षण के पंचम दिवस में हिंदी मल्हार और गणित प्रकाश के विभिन्न गतिविधियों को बेहतर तरीके से प्रस्तुतीकरण किया गया| ,प्रभावी शिक्षण हेतु गति विधियो के बारे में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विषय बिन्दु को शिक्षको के साथ बेहतर तरीके से रखा गया|ऑनलाइन उपस्थिति,पोस्ट टेस्ट के माध्यम से शिक्षको के द्वारा उपस्थिति और प्रशिक्षण पश्चात स्व आंकलन किया गया|इस दौरान उत्कृष्ठ प्रतिभागी शिक्षको ज्योति पाण्डेय,रमेश सुर्यवंशी, तीज बाई वस्त्रकार,अजय कुमार दिवाकर , इंद्रजीत कौर सोहल,शिव शंकर कोराम,को लेखनी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया| बी आर जी साथियों को लेखनी प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया| साथ ही टेक्निकल टीम शिक्षक चरण दास महंत, शिवनाथ यादव, उमेश कुमार को उत्कृष्ठ टेक्निकल कार्यो के लिए मोमेंटो प्रमाण पत्र और लेखनी देकर सम्मानित किया गया | सभी प्रशिक्षार्थी साथियों को बीईओ मस्तूरी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया| शिक्षक उमेश कुमार ने मास्टर ट्रेनर, प्रतिभागीयो को स्वस्फूर्त होकर सभी प्रतिभागियों को लेखनी और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया| कार्यक्रम का संचालक प्रशिक्षण प्रभारी प्रमोद कुमार पाण्डेय ने किया|मास्टर ट्रेनर्स के रूप में अनिल श्रीवास, मोहन लाल बघेल, चंद्रिका प्रसाद जांगड़े, गिरजानंद सिदार, भुवनेश्वरी सुर्यवंशी, सुनील कुमार साहू, टेक्निकल और सहयोगी टीम चरण दास महंत, शिवनाथ यादव, डीआरजी आशा उज्जैनी,हिमांशु शर्मा,चंद्रकुमार चंद्राकर,रंजीता जांगड़े,शिवशंकर कोराम,उमेश कुमार, रितेश श्रीवास, पूर्व सीएसी प्रमोद मिश्रा,दीपक शर्मा, संतोष यादव शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित थे|

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button