
नगर पंचायत मल्हार में नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पार्षदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न

बिलासपुर । नगर पंचायत मल्हार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित सभी 15 पार्षदों का सपथ ग्रहण समारोह रविवार को मेला चौक में सम्पन्न हुआ।

सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को मस्तूरी एसडीएम प्रवेश पैकरा ने गोपनीयता की सपथ दिलाई।

इससे पहले सभी अतिथियों का स्वागत निर्वाचित अध्यक्ष व पार्षदों ने किया।

जिसके बाद अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुवात की और राजकीय गीत के बाद सपथ ग्रहण हुआ।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री अरुण साव उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने की।

विशिष्ठ अतिथि के रूप में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष लेहरुराम निषाद, भाजपा जिलाध्यक्ष मोहित जायसवाल, उपाध्यक्ष तिलक साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवँशी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चन्द्रप्रकाश सूर्या,

अभिलेश यादव, कपिल पटेल, विजय अंचल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी, मंडल अध्यक्ष रंजीत सिंह, एस कुमार मनहर, रामनारायण भारद्वाज,

जनपद अध्यक्ष मस्तूरी श्रीमती सरस्वती सोनवानी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि खिलावन पटेल,

पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकुमार साहू सहित बड़ी संख्या में अतिथि शामिल हुए।

नगर पंचायत मल्हार सीएमओ मनीष सिंह ने आभार व कार्यक्रम का संचालन राजकुमार वर्मा ने किया।

शपथ ग्रहण के पश्चात पत्रकारों से चर्चा करते हुए अध्यक्ष श्रीमती धनेश्वरी कैवर्त ने कहा कि,,,यह मेरे लिए सम्मान और जिम्मेदारी दोनों का क्षण है।

नगर के सर्वांगीण विकास के लिए हम पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।

पार्षदों के सहयोग और जनता के समर्थन से नगर पंचायत मल्हार को स्वच्छ, सुंदर और उन्नत बनाने का हरसंभव प्रयास करेंगे।

उल्लेखनीय है कि इस बार के नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा से अध्यक्ष सहित 10 वार्डो के पार्षदों ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।

इसलिए भाजपा के कार्यकर्ता भी उत्साहित है। शपथ ग्रहण के बाद नई नगर सरकार नई टीम के साथ उत्साह से लबरेज होकर नगरवासियो के अनुरूप विकास के काम करेंगे।

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह भी देखा गया।
