Blog

धान खरीदी पर किसानों को दी बधाई

श्रीमती सतकली बावरे जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर ने बहतरा केन्द्र में किया धान खरीदी अभियान का शुभारंभ

बिलासपुर । जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सतकली बावरे ने मस्तूरी विकास खण्ड के सेवा सहकारी समिति मर्यादित बहतरा में धान खरीदी कार्य का शुभारंभ किया। किसानों का धान की खरीदी यहां की गई। खरीदी के पहले श्रीमती बावरे ने किसानों का तिलक लगाकर और फूल माला से अभिनंदन किया। श्रीमती सतकली बावरे ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसानों को धान बेचने में कोई दिक्कत नहीं आयेगी। निर्धारित 21 क्विंटल प्रति एकड़ की लिमिट में एक-एक दाना धान खरीदने के लिए वचनबद्ध है। समर्थन मूल्य पर भुगतान के बाद कृषक उन्नति योजना के तहत प्रोत्साहन की राशि भी किसानों को एकमुश्त दी जायेगी। धान खरीदी का कार्य 31 जनवरी तक चलेगा। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के अलावा किसानों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए और कई योजनाएं लागू की गई हैं। इन सब योजनाओं का लाभ उठाएं और अपनी आमदनी बढ़ाएं। उन्होंने सेवा सहकारी समिति मर्यादित बहतरा अध्यक्ष देव चरण यादव एवं समिति प्रबंधक उमाशंकर पटेल को किसानों के लिए छाया-पानी एवं बैठने की समुचित व्यवस्था है। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री राजकुमार साहू,पूत्तम दुबे ग्राम पंचायत बहतरा उप-सरपंच प्रतिनिधि दुजराम बंजारे,कौशल पटेल, आपरेटर संदीप कुमार सहित बड़ी संख्या में किसान एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button