Blog

दो छक्के मारकर मैच का विनर प्रथम 20,000

दो छक्के मारकर मैच का विनर प्रथम 20,000

ग्राम किरारी में क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न

बिलासपुर । मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत किरारी में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार समापन 29 जनवरी को हुआ बताते चलें की किरारी प्रीमियर लीग का चौथा सीजन विगत दिनों आरम्भ हुआ था जिसमें कमिटी नें इस बार 16 टीमों कों ही एंट्री देनें का फैसला लिया था जिससे यह टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट और भी रोमांचक हो गया,सभी 16 टीमों के द्वारा कप व ईनामी राशि के लिए जबरजस्त मुकाबला देखा गया। इस बीच कर्रा और सेमरताल की टीम नें अपनी सभी 3 मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश पाया जिसके बाद गुरुवार 29 जनवरी कों दोपहर 2 बजे फाइनल मैच सेमरताल और कर्रा के बीच खेला गया जिसमें सेमरताल की टीम नें टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 79 रन का छोटा स्कोर खड़ा किया जवाब में कर्रा की टीम ने 80 रन बनाकर अंतिम ओवर पर शानदार रोमांचक मैच कों जीत लिया,

इस मैच में कई उतार चढाव आए कभी कर्रा आगे निकली तो कभी सेमरताल एक समय कर्रा कों 6 गेंदों पर 12 रनों की दरकार थी पर उसके बल्लेबाज नें दो छक्के मार कर मैच का विनर कर्रा कों बना दिया इस दौरान किरारी के मैदान पर जबरदस्त माहौल बना हुआ था मालूम हो की प्रथम पुरस्कार 20,000 रू व कप ठा,राहुल सिंह के द्वारा कर्रा टीम को प्रदान किया गया,द्वितीय पुरस्कार 10,000 रू. स्व. दुर्गासहाय अवस्थी की स्मृति में मक्कू अवस्थी द्वारा सेमरताल टीम को प्रदान किया गया,तृतीय पुरस्कार 5000 रू अशोक राजवाल के द्वारा खिसोरा टीम को प्रदान किया गया चतुर्थ पुरस्कार 3000 रू देवेंद्र कृष्णन के द्वारा भदौरा टीम को प्रदान किया गया वहीं मैन ऑफ द मैच अजय बेन 1500 रू. व कप प्रदान किया इस अवसर पर किक्रेट प्रतियोगिता के फायनल मैच में अभिषेक मौर्य, नितिश बंजारे, सौरव सुमन, मोनू यादव, मनीष सोन्डरे, अमन करियारे, विनोद डोंगरे, दिलीप साहू, आकाश सिंह,विजय यादव, राजू, रिषीकेश, प्रदीप आर्यन, राहुल, चिक्कू,सूरज सुमन एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button