
दो कंप्यूटर प्रदान करने की घोषणा जनपद सदस्य
सुम्मति देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनवा में वार्षिकोत्सव, बच्चों ने बिखेरी प्रतिभा

बिलासपुर। जनपद मस्तूरी क्षेत्र मनवा स्थित सुम्मति देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों ने खूब सराहा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिलीप लहरिया उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में ज्वाला प्रसाद बंजारे एवं नरेंद्र नायक व शामिल हुए। साथ ही मंच पर दीपक बंजारे, हेतराम डांडे,धनेश भार्गव सरपंच मनवा,प्रधान पाठिका बंजारे, सीएससी डहरिया, विद्यालय प्राचार्य रजवंतीन पात्रे तथा कुलेश्वर कुर्रे की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम का उत्कृष्ट मंच संचालन ध्रुव द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरे आयोजन को प्रभावशाली एवं अनुशासित बनाए रखा। इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज्वाला प्रसाद बंजारे ने ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों के कौशल विकास एवं डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विद्यालय को दो कंप्यूटर प्रदान करने की घोषणा की, जिसका उपस्थितजनों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा,आत्मविश्वास और शिक्षा के प्रति समर्पण का सजीव उदाहरण बना।