
हिर्री ,कर्रा,खूडूभाठा,खैरा जयरामनगर,ढेका,देवगाँव सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में
बिलासपुर। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शारदीय नवरात्र पर्व के पावन अवसर पर अरविंद लहरिया प्रदेश संयोजक छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अ.जा पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ दुर्गा पंडालो में दर्शन करने क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत -हिर्री,कर्रा, खूडूभाठा,खैरा जयरामनगर, ढेका, देवगाँव सहित विभिन्न दुर्गा पंडालों में दर्शन कर माता रानी से आशीर्वाद प्राप्त कर क्षेत्र वासी एवं प्रदेश वासियों के लिए सुख, समृद्धि,खुशहाली की कामना किये। साथ ही श्रद्धालू भक्तजनों के संग अत्याध्यात्मिक माहौल में समय बिताया। इस अवसर पर विभिन्न ग्राम पंचायत के समस्त सरपंच गण एवं युवा साथी, ग्राम वासी उपस्थित रहे।