तीन शिक्षकों का सम्मान किया सरपंच श्रीमती धीरजा धृतलहरे

भव्य विदाई समारोह में तीन शिक्षकों ने कहा यह स्कूल भूलेंगे नहीं

दैनिक केसरिया हिन्दूस्तान राम गोपाल भार्गव बिलासपुर । आज शासकीय कन्या प्राथमिक शाला ध्रुवाकारी में युक्ति युक्तिकरण के अंतर्गत अन्य शाला में पदस्थापना हुए आदरणीया श्रीमती गनेशिया महिलांगे बिनौरी, श्रीमती प्रतिभा देवांगन दोमुहानी, बिल्हा एवं राजेन्द्र कुमार पटेल पतईडीह के सम्मान में दिनांक 30 जून 2025 सोमवार को विदाई कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। जिसमें संस्था के स्टाफ द्वारा स्थांतरित हुए तीनों शिक्षकों का सम्मान किया गया व उनके द्वारा किए गए शैक्षिक उपलब्धियों, सद्कार्यों, मधुर व्यवहार, शिक्षक के रुप ईमानदारी व बेदाग रुप से कर्तव्यों का निर्वहन व सद्गुणों का उपस्थित जनों के द्वारा बखान किया है। शाला में लंबी अवधि तक सेवा देने के लिए सम्मानित किया गया व आभार प्रकट किया गया। तथा उज्ज्वल भविष्य, सुख , समृद्धि की कामना की गई। विदाई प्राप्त करने वाले शिक्षकों के द्वारा अपने अनुभव व भाव साझा किया गया। इस गरिमापूर्ण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत ध्रुवाकारी के सरपंच श्रीमती धीरजा धृतलहरे , सरपंच प्रतिनिधि रामचरण धृतलहरे , संकुल केन्द्र बालक पचपेड़ी के संकुल शैक्षिक समन्वयक राहुल देव भारद्वाज, सेजेस पचपेड़ी के शिक्षक अनवर खान जी, पंच संजीव महिलांगे , संस्था के प्रधान पाठक महेतरु मधुकर व शिक्षक दिलीप भूषण कुर्रे, गुल आफरीन फारुकी तथा राजकुमार देवांगन, दिलबाई भारद्वाज, छीताबाई भारद्वाज, ललिता महिलांगे आदि उपस्थित रहे। व यह कार्यक्रम राहुल देव भारद्वाज के सफल संचालन में सम्पन्न हुआ।