
पुजनीय महंत प्रेमदास शास्त्री साहेब 26.27.28 तक
बिलासपुर। मस्तूरी विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम रैलहा में तीन दिवसीय संत समागम समारोह कलश यात्रा के साथ हुआ आरंभ । सत गुरु कबीर साहेब के द्विवय ज्ञान के बिखेरने हमारे संत महातमा दुर दुर से प्रधारें हुवे । कलश यात्रा के कार्यक्रम के मुख्य अतिथी परम पुज्य महंत प्रेमदास शास्त्री साहेब पंथ व सुरदर्शन नाम साहेब धाम सत गुरु कबीर आश्रम रतनपुर से पधारे संत जन अगुवाई में कलश यात्रा किर्तन मंडली के साथ निकाली गई। जिसमें संत जन के स्वागत के लिए अपने अपने घर के सामने चौक पूरकर संत जन का किया स्वागत। विषेश रूप से
अध्यक्ष फिरता पटेल, उपाध्यक्ष रामनारायण पटेल,सचिव मन्नुराम पटेल, सह सचिव सेवलाल पटेल,कोषाध्यक्ष भारत पटेल, संचालक चुरामणी पटेल ,जनी पटेल, तुसम पटेल ,सलाहकार
डॉ. बृन्दराम पटेल पूर्व सरपंच प्रतिनिधि, सुपेतराम पटेल, विशाल पटेल, कन्हैया पटेल, लहुर सिंह पटेल पंचराम पटेल,
कार्यक्रम 26-10-25 दिन रविवार कार्तिक शुक्ल पंचमी-प्रातः 10 बजे से दिपाज्लन एवं ग्रंथ प्रारंभ। 27-10-25 दिन सोमवार कार्तिक शुक्ल षष्ठी-प्रातः गुरूमहिमा पाठ, सत्संग भजन (प्रधारे हुए संत महात्माओं द्वारा 28-10-25 दिन मंगलवार कार्तिक शुक्ल सप्तमी-चौका आरती एवं ग्रंथ समापन महंत प्रेमदास शास्त्री साहेब (रतनपुर आश्रम) के कर कमलो के द्वारा
शंकर पटेल, गोवर्धन पटेल, राजकुमार पटेल, टिकाराम पटेल, रामकुमार पटेल, विर पटेल, मनोज पटेल, जमुना प्रसाद पटेल परदेशी पटेल, मनोज कुमार पटेल, पिताम्बर पटेल, प्रमोद पटेल, ललित पटेल, संजय पटेल, महेतरू पटेल, अशोक पटेल, देवदास पटेल, सत्रुहन पटेल, छन्नु पटेल, भागीरथी पटेल, चमरू पटेल, बाबुलाल पटेल, उत्रा पटेल, मुन्ना पटेल, दरसु पटेल, दशरथ पटेल सोनचरण पटेल, गन्नु पटेल, परसु पटेल, लिलत पटेल, तिलक पटेल, परमेश्वर पटेल, दिलकुमार पटेल, पिंटु पटेल, विरेन्द्र पटेल किरण कुमार पटेल, अधारू पटेल, सधारू पटेल, शिव पटेल, फिरतु पटेल, लक्ष्मण पटेल, कोमल पटेल, किशन पटेल, कृष्णा पटेल अशोक पटेल, पल्लु पटेल समस्त ग्रामीण जन उपस्थित थे।